लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव में पूरी ताकत लगाने पर जोर दिया है। वहीं, कांग्रेस को एक पर एक झटके लग रहे हैं। एक निर्दलीय प्रत्याशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की है। इसमें यह कहा गया है कि 19 अप्रैल के बाद हरीश रावत बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। इस पोस्ट से हरिद्वार में हल्ला मच गया है।
बता दें, निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल की। इसमें लिखा है कि 19 अप्रैल के बाद हरीश रावत और 10 विधायक बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। इस पोस्ट के बाद से ही हरिद्वार में सियासत गरमा गई है।
वहीं, हरीश रावत ने भी फेसबुक से ही पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि झूठ और साजिश की पराकाष्ठा भाजपा के औजार ने पहले हमारी सरकार गिराने की साज़िश की। उन्होंने कहा कि भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए अब मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में मोदी जी को दिए गए गुलदस्ते की फोटो को वायरल कर भ्रम पैदा किया जा रहा है।