JP Nadda Mussoorie Rally: उत्तराखंड में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी पारा हाई होता जा रहा है। सभी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मसूरी पहुंचे। यहां उन्होंने टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।
‘यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है’
रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने उत्तराखंड के विकास के लिए कई काम किए हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव पीएम मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है। ये हमारा सौभाग्य है कि हम उनके नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
‘पीएम मोदी ने बदली राजनीति की परिभाषा’
जेपी नड्डा ने कहा कि 10 वर्ष पहले राजनीति उदासीनता से भरी हुई थी। लोग बोला करते थे कि राजनीति से कुछ नहीं बदलेगा, ये तो ऐसे ही चलेगा, हम तो भगवान भरोसे हैं, लेकिन 10 वर्ष के अंदर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीति की परिभाषा और राजनीति की संस्कृति को बदल दी है।
‘देश को सिर्फ 9 महीने में मिल गई कोरोना की वैक्सीन‘
नड्डा ने कहा कि मैंने इस देश में बतौर स्वास्थ्य मंत्री देखा है-इस देश में टीबी की दवा को आने में 25-28 साल लग गए, टिटनेस की दवा आने में 30 साल लग गए। डिप्थीरिया की दवा आने में 29 साल लग गए। लेप्रोसी का दवा आने में 35 साल लग गए। जापानी बुखार की दवा आने में 100 साल लग गए, जबकि मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना जैसी महामारी की वैक्सीन सिर्फ 9 महीने में देश को मिल गई।
सीमावर्ती क्षेत्रों में बनाई 13,535 किमी डबल लेन सड़क
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहले जब आर्मी का काफिला जाता था, तब एक ब्रिज को क्रॉस करने में काफी समय लगता था और अगर लेह लद्दाख जाना होता था तो 7-8 दिन लग जाते थे, लेकिन पीएम मोदी ने बीते 10 वर्षों में सीमावर्ती क्षेत्रों में 13,525 किमी डबल लेन सड़क बनाई है।
विपक्ष पर बोला हमला
जेपी नड्डा ने रैली को संबोधित करने के दौरान विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कि विपक्ष परिवारवाद को बढ़ावा देती है। इंडिया गुट में शामिल सभी दलों का अपना-अपना संकल्प पत्र है। वे खुद एक नहीं हो पा रहे हैं तो जनता का क्या भला करेंगे। नड्डा ने इस दौरान सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर गोमती रिवर फ्रंट में घोटाला करने का आरोप लगाया।