दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में ईडी की कस्टडी में मौजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक बड़ा बयान दिया है। सुनीता केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली के इस कथित शराब घोटाले की सच्चाई पर केजरीवाल कल बड़ा खुलासा करेंगे।
इससे पहले मंगलवार की शाम सुनीता केजरीवाल ने ईडी के ऑफिस में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। सुनीता ने बुधवार दोपहर को एक ब्रीफ प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी करते हुए बताया कि केजरीवाल गुरुवार को कोर्ट में दिल्ली के कथित शराब घोटाले की डिटेल का खुलासा कर देंगे।
अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने दिल्ली की उत्पाद शुल्क नीति के मामले में गिरफ्तार किया था जो मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ केस है। केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की रिमांड में हैं। इस मामले को दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर और विनई कुमार सक्सेना ने जुलाई 2022 में उजागर किया था। उन्होंने एक रिपोर्ट में बताया था कि इस नीति को लागू करने में अनियमितताएं बरती गई थी।
ईडी ने केजरीवाल को अपनी हिरासत में लेने के बाद जब कोर्ट में पेश किया था तो उन्हें इस मामले का मुख्य सरगना बताया था। बता दें इसी मामले में मनीष सिसोदिया, संजय सिंह जैसे ‘आप’ नेता पहले से ही हिरासत में हैं।