Loksabha Election 2024 : उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट पर भी जंग आमने-सामने की है। एक तरफ कांग्रेस के टिकट पर प्रदेश के पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी की चतुरंगी सेना सजाए त्रिवेंद्र सिंह रावत की सियासी ललकार गूंज रही है। ऐसे वक्त पर राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी वीरेंद्र रावत के साथ आकर खड़ी हो गई है। खुद शेर सिंह राणा ने इसकी घोषणा कर दी है। शेर राणा वीरेंद्र रावत के साथ अब बीजेपी के सामने दो-दो हाथ करते नजर आएंगे।
कहते हैं जंग चाहे सियासत की हो या फिर साम्राज्य की, दोनों ही जंग में साथ खड़े सागिर्द बड़े मायने रखते हैं। खासकर बात जब आमने-सामने की टक्कर की हो तो फिर एक-एक हाथ का साथ जरूरी हो जाता है। उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट पर भी जंग आमने-सामने की है। शेर सिंह राणा की पार्टी राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी ने हरिद्वार में कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत को अपना समर्थन दे दिया है। बहादराबाद स्थित निजी बैंकट हॉल में आयोजित एक जनसभा के दौरान राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी के संयोजक शेर सिंह राणा सहित अन्य कई पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को एक मांग पत्र भी सौंपा।
शेर सिंह राणा ने बताया कि उनकी पार्टी रोजगार के मुद्दे पर लंबे समय से आंदोलन कर रही है। उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव तो नहीं लड़ा। लेकिन, भाजपा, कांग्रेस और बसपा के सामने सिडकुल में 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग की थी। कांग्रेस को छोड़कर किसी भी पार्टी ने उनकी इस मांग पर विचार नहीं किया। इसीलिए, उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को अपना समर्थन दिया। शेर सिंह राणा की तरफ से वीरेंद्र रावत को समर्थन दिए जाने के बाद हरीश रावत भी खुश नजर आए। इस दौरान हरदा फुल कांफिडेंस में भी नजर आए।
हरिद्वार सीट पर कांग्रेस औऱ बीजेपी दोनों एक-दूसरे के सामने जीत की ताल ठोंक रही हैं। मैदान में बेटे वीरेंद्र रावत का समर्थन करने हरीश रावत उतरे हैं। वहीं, अब इस सियासी लड़ाई में राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी का समर्थन भी मिल चुका है। देखना दिलचस्प रहेगा कि रावत और राणा की यह जोड़ी लगातार दो बार से अजेय बीजेपी के सामने कितना कामयाब रहती है।