Loksabha Election 2024 : चुनावों की तारीखों का एलान होते ही सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी अपने-अपने प्रचार में जोरशोर से लग गए हैं। प्रत्याशियों के प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला भी शुरू हो जाएंगे। वहीं, उत्तराखंड में बीजेपी प्रत्याशी के प्रचार के लिए पीएम मोदी 2 अप्रैल को रुद्रपुर आ रहे हैं।
पीएम मोदी उधम सिंह नगर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अजय भट्ट के समर्थन में रैली को संबोधित कर पहले चरण के चुनाव प्रचार का श्री गणेश करेंगे। प्रधानमंत्री इससे पहले तीन बार चुनाव प्रचार के लिए रुद्रपुर आ चुके हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का रुद्रपुर में यह तीसरा कार्यक्रम होगा।
पीएम मोदी की रैली को लेकर अधिकारियों ने मैदान के एक-एक कोने का निरीक्षण किया। डॉग स्क्वाड की मदद से पूरे मैदान का निरीक्षण किया गया। मैदान की पूरी सफाई कराई गई। इसके अलावा टेंट लगाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
प्रधानमंत्री पहली बार वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए रुद्रपुर आए थे। उसके बाद वर्ष 2019 के लोकसभा और वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने जनसभाओं को संबोधित किया था। बता दें, प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर सीएम धामी ने रविवार को रुद्रपुर पहुंचकर मोदी मैदान का निरीक्षण किया था और जिला कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के पक्ष में जनसभा करेंगे।प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की रुद्रपुर में यह चौथी जनसभा होगी।