Om Birla Speaker Of 18th Lok Sabha: राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला को लगातार दूसरी बार लोकसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया। उन्होंने आइएनडीआइए प्रत्याशी के. सुरेश को हराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पेश और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा समर्थित प्रस्ताव को सदन ने ध्वनि मत से स्वीकार कर लिया। इस चुनाव में कांग्रेस के शशि थरूर और टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा समेत 7 सांसदों ने वोट नहीं डाला, क्योंकि उन्होंने अभी तक शपथ नहीं ली है।
राहुल गांधी ने दी OM Birla को शुभकामनाएं
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ओम बिरला को स्पीकर चुने जाने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। वे पीएम मोदी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के साथ उनकी कुर्सी तक गए। इस दौरान राहुल गांधी से पीएम मोदी हाथ मिलाते हुए भी नजर आए।
72 साल बाद हुआ लोकसभा चुनाव
बता दें कि लोकसभा स्पीकर का चुनाव 72 साल बाद हुआ। इस चुनाव में एनडीए की तरफ से ओम बिरला और आइएनडीआइए की तरफ से कोडिकुन्निल सुरेश के बीच मुकाबला था। बिरला कोटा से तीन बार के सांसद हैं, जबकि सुरेश केरल के मवेलीकारा से 8 बार के सांसद हैं। इससे पहले, एनडीए ने आइएनडीआइए की डिप्टी स्पीकर की मांग को अस्वीकार कर दिया। विपक्षी गुट ने एनडीए के स्पीकर उम्मीदवार को समर्थन देने के बदले डिप्टी स्पीकर का पद देने की मांग की थी।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बने राहुल गांधी, कैबिनेट मंत्री का मिला दर्जा
27 जून को दोनों सदनों को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मु
बता दें कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से चल रहा है। यह सत्र 3 जुलाई को समाप्त होगा। राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून को शुरू होगा और तीन जुलाई को खत्म होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 27 जून को दोनों सदनों को संबोधित करेंगी।
लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव में शामिल नहीं हो पाएंगे ये 7 सांसद, जानें वजह