Loksabha Election 2024 : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर में हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने एमबी इंटर कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। योगी ने कहा कि देश को दी गईं सारी समस्याएं कांग्रेस की ही देन हैं।
सीएम योगी ने कहा कि देवभूमि की इस पावन धरा को वह नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि जिसने न केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण परमात्मा को अपनी ओर आकर्षित किया, बल्कि अनेक महापुरुषों को जन्म दिया। जिस धरती ने यूपी के पहले मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत को जन्म दिया हो और जिसने नारायण दत्त तिवारी और हेमवती नंदन बहुगुणा जैसे सपूतों को जन्म देकर उत्तर प्रदेश को यशस्वी नेतृत्व प्रदान किया हो, उत्तराखंड की इस धरती को नमन करता हूं और आप सबका हृदय से अभिनंदन करता हूं।
सीएम योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समस्या नहीं समाधान में विश्वास करती है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस समस्या का नाम तो कांग्रेस है, जिसने जीवन भर देश को समस्या दी। चाहे वह देश के विभाजन की त्रासदी हो, आतंकवाद की समस्या हो, नक्सलवाद की समस्या हो , जातिवाद की समस्या हो और चाहे भ्रष्टाचार की समस्या हो। यह सभी समस्याएं कांग्रेस की देन हैं। यूपी सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने इतनी समस्याएं दे दीं कि देश को मोदी जी जैसा यशस्वी नेतृत्व मिला और 10 वर्ष में सब बदल गया।
सीएम योगी ने कहा कि उनका बचपन तो उत्तराखंड में ही गुजरा है। उन्होंने कहा कि पहले 100 घरों में से 9 घरों में नल में पानी नहीं आता था। दो-तीन किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता था। लेकिन, आज हर घर नल योजना और धामी जी के कारण 100 घरों में से 90 घरों में पानी पहुंच रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड में पहले ईंधन की बड़ी समस्या थी। कांग्रेस सरकार में केरोसिन नहीं मिलता था। वहीं, अब उज्जवला योजना के तहत लोगों को फ्री में गैस चूल्हा दिया गया है।
सीएम योगी आदित्य नाथ ने लोगों से अपील की है कि इस बार भी भारतीय जनता पार्टी के निशान पर बटन दबाकर अजय भट्ट को विजय बनाते हुए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाए। योगी के संबोधन को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। चारों तरफ योगी योगी और बुलडोजर बाबा के नारे गूंजने लगे। सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड उनकी जन्मभूमि है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का परिवार का रिश्ता है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब से वह यूपी के मुख्यमंत्री बने हैं, उत्तर प्रदेश पूरी तरह से अपराध मुक्त हो गया है। पहले यूपी में दंगा हुआ करते थे, लेकिन आज सभी लोग शांति से हैं। अपराध पूरी तरह से खत्म हो गए। उन्होंने अपराधियों को चेतावनी दी है कि उत्तर प्रदेश में अपराध छोड़ दें, नहीं तो उनका स्थान जेल और जहन्नुम है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 7 सालों में कोई भी दंगा नहीं हुआ और कोई कर्फ्यू भी नहीं लगा। अब उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा भी धूमधाम से चलती है। चारों तरफ हरहर बम के नारे गूंजते हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के कुछ लोग कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में अपराध कर अपराधी उत्तराखंड में चले जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अपराधियों को ऐसा नहीं छोड़ते हैं कि वह अपराध कर उत्तराखंड जैसी देवभूमि में जाकर देवभूमि को गंदा करें।