Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में जीत का परचम लहराने के लिए इंडिया गठबंधन कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। दोनों ने अजय राय के समर्थन में जनसभा की। साथ ही भाजपा और नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना भी साधा। अखिलेश यादव ने कहा मुझे समझ नहीं आता कि मैं काशी में आया हूं या क्योटो में, मैं क्योटो जाकर आया हूं। मोदी ने यहां के लोगों से झूठा वादा किया। एक भी काम नहीं किया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने ठान लिया है कि इस बार सत्ता में आकर लोगों को बीजेपी से आजादी दिलाएंगे। हम लाखों करोड़ रुपये हिंदुस्तान के गरीब लोगों के बैंक अकाउंट में डालने जा रहे हैं। सबसे पहले हिंदुस्तान के सभी गरीब परिवारों की लिस्ट बनाई जाएगी। इसके बाद हर परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा, जिन परिवारों की जमीन छीनी गई है। उनके नाम इस लिस्ट में आएंगे। इतना ही नहीं जिन पर गलत जीएसटी लगाई गई है, उन परिवारों के नाम इस लिस्ट में आएंगे।
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पहले पत्रकार साथियों से मैं कहता था कि इंडिया गठबंधन 79 सीटें जीतेगा, 1 सीट पर लड़ाई है, सात चरण आते-आते बीजेपी के खिलाफ गुस्सा सातवें आसमान पर है, बीजेपी यहां भी (वाराणसी) भी हारने जा रही है। कहा कि इस बार परिवर्तन के लिए मतदान करने जा रहा है और मुझे पूरा भरोसा है कि यहां के लोग इस बार INDIA गठबंधन के प्रत्याशी को वोट देकर ना केवल जीताने का काम करेंगे बल्कि रिकॉर्ड मतों से उनको जीताने का काम करेंगे…”