Loksabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऋषिकेश में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कांगेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने हर की पौड़ी से बहने वाली गंगा नदी की धारा को नहर बताया था। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी गंगा को नहर नहीं कहा है। हरिद्वार को 75 प्रतिशत टूटने से बचाने के लिए उन्होंने इतना जरूर कहा कि हर की पौड़ी से बहने वाली धारा गंगा नदी है और वो नहर के फॉर्म में है।
हरीश रावत ने कहा कि भाजपा चाहती है कि हरिद्वार टूटे, इसलिए भाजपा गंगा जी को कुछ भी कहें। लेकिन, कांग्रेस ने हमेशा गंगा को नदी ही माना है। गौरतलब है कि तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने हर की पौड़ी से बहने वाली गंगा की धारा को स्कैप चैनल बताने वाला शासनादेश जारी किया था, जिसे लेकर खूब राजनीति हुई। तीरथ सरकार ने इस शासनादेश को पलट दिया था। अब एक बार फिर से पीएम मोदी द्वारा स्कैप चैनल वाला मुद्दा उठाने के बाद राजनीति गरमा गई है।
हर की पौड़ी पर गंगा नहीं नहर है, यह जिन्न एक बार फिर से बोतल से बाहर निकल आया है और यह जिन्न पीएम मोदी की आईडीपीएल मैदान में हुई सभा में बाहर निकल कर आया। इस संबंध में जब तत्कालीन सरकार के मुख्यमंत्री रहे और कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पिता हरीश रावत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने लोगों के मकान, होटल, दुकान आदि बचाने के लिए डेलिगेशन को लीड किया था, वह तो अब भारतीय जनता पार्टी में है। उन्होंने कहा कि हमने नहर नहीं बताया। हमने कहा कि गंगा हर की पौड़ी पर रिवर गंगा इज ए फॉर्म ऑफ कैनाल मतलब नदी है, लेकिन नहर के फॉर्म में है।
हरीश रावत आज वीरेंद्र रावत के समर्थन में टिवड़ी में जनसंपर्क करने के लिए आए थे। वह मीडिया से बात कर रहे थे। हरीश रावत का कहना है कि मोदी जी चुनाव के वक्त में आएंगे ही। लेकिन, उनके साथ बेरोजगारी, महंगाई, वैमनष्य और कई तरीके के जैसे उत्तराखंड की जमीन बिकने लग गई, महिलाओं का सम्मान खतरे में पड़ गया ऐसे बहुत सारे मुद्दे उनके साथ चल रहे हैं। वह जहां-जहां जा रहे हैं, वहां-वहां महंगाई, वैमनष्यता और बेरोजगारी साथ आ रही है।
मिशा भारती के बयान पर हरीश रावत का कहना है कि मैं उस भाषा में बात नहीं करना चाहूंगा। कांग्रेस की संस्कृति नहीं है। हम अपनी संस्कृति के अनुसार बात करेंगे। भारत संविधान से चलता है, कानून से चलता है। उन्होंने कहा कि कानून के तहत ही कोई कार्रवाई होनी चाहिए। हरीश रावत का कहना है कि अब यह समय आ गया है कि जब थैंक यू मोदी कहां जाना चाहिए।