रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज उत्तराखंड में चुनावी रैली को संबोधित किया। रक्षामंत्री ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए जनता से वोट मांगा। साथ ही कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस डायनासोर की तरह लुप्त हो जाएगी l उन्होंने कहा कि भीड़ देखकर लग रहा है कि इस बार आप लोग बीजेपी प्रत्यशी को जिताकर संसद में भेजेंगे। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम ने कहा था कि भारत के सीमावर्ती के गांव हमारे अंतिम नहीं, बल्कि पहले गांव हैं। रक्षामंत्री ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार कहती थी कि सीमावर्ती गांवों का विकार मत करो, वहां सड़क मत बनाओ।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अल्मोड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश के जवानों का आज हौंसला बुलंद है। उन्होंने कहा कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर रखना चाहता है। उन्होंने कहा कि पड़ोसियों से हमेशा रिश्ते अच्छे बनाकर रखना चाहिए। रक्षामंत्री ने कहा कि अगर कभी पड़ाेसी गड़बड़ करता है तो उसको जवाब देने की क्षमता सेना रखती है। उन्होंने कहा की आज भारत दुनिया में अर्थव्यवस्था के मामले में पांचवें स्थान पर है। इससे पहले जब 2014 में हमारी सरकार बनी थी, तब भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत विश्व कल्याण के लिए महाशक्ति बनना चाहता है। भारत किसी देश पर कब्जा करने के लिए महाशक्ति नहीं बनना है और न ही किसी को गुलाम बनाने के लिए महाशक्ति बनना चाहता है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चमोली के गोचर में भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को भारी मतों से विजयी बनाकर संसद में भेजने का आह्वान किया l उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश चौमुखी विकास की ओर अग्रसर है। कहा कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण भाजपा शासन काल में हुआ है l यही नहीं पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन योजना भी हमारी सरकार द्वारा लागू की गई l
रक्षामंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की धरती आध्यात्मिक की नई, बल्कि सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है l देश की सीमाओं की रक्षा के लिए यहां के निवासियों की अहम भूमिका है l देश में आज सभी क्षेत्राें में सामरिक से लेकर व्यापारिक और वाणिज्य के क्षेत्र में हमारे यहां हर प्रकार से उत्पादन किया जा रहा है l पूर्व में हम सब आयात पर निर्भर थे l रक्षा के क्षेत्र में हम आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ गए हैं l मिसाइल से लेकर रॉकेट तक का निर्माण देश में किया जा रहा है l
उन्होंने कहा कि आज बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के नेता अपनी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं l कांग्रेस भ्रष्टाचार की पर्याय बन चुकी है l कांग्रेस सरकार में घोटाले हुए हैं l इनके मंत्रियों को जेल भी जाना पड़ा l मोदी सरकार में एक भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है l दर्जनों लोग आज भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं l