उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। मतदान से पहले नेताओं और कार्यकर्ताओं के ऊपर चुनावी रंग सिर चढ़कर बोल रहा है। राजनीतिक पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं के लिए झंडा, बैनर, पोस्टर के साथ-साथ पहनने वाले परिधान भी उपलब्ध करा रही हैं, जिससे वह चुनावी रंग में रंगे रहे। लोकसभा चुनाव में नेता अपने लिए खास तरह की ड्रेस तैयार कर पहन रहे हैं तो वहीं, पार्टी ने कार्यकर्ताओं के भी ड्रेस तैयार करवाई है। यहां तक कि चुनावी माहौल में राजनीतिक पार्टियां अपने मंच से लेकर टेंट और कुर्सियों तक को पार्टी के रंग में तैयार कर रही हैं, जिससे कि लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकें।
भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, ऐसे में बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए जहां झंडा, बैनर, पोस्टर उपलब्ध कराए हैं तो वहीं, महिला मोर्चा के लिए साड़ियां भी उपलब्ध करा रही है। बीजेपी की जनसभाओं और रैलियों में महिलाएं कमल का फूल वाली साड़ियां पहनकर आ रही हैं, जो महिलाओं की पहली पसंद बन रही है।
आचार संहिता से पहले हल्द्वानी में एक सरकारी कार्यक्रम में मंच से लेकर टेंट और आम जनता के बैठने के लिए जो कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी, वह विशेष ऑर्डर पर भाजपा रंग में तैयार की गई थीं। भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यक्रम में पार्टी के रंग के अनुसार व्यवस्थाएं कर रही है। 27 मार्च को रुद्रपुर में नैनीताल प्रत्याशी अजय भट्ट के नामांकन कार्यक्रम के दौरान महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भाजपा और कमल के फूल वाली साड़ी पहनकर रैली में शामिल होने पहुंची थीं, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र था।
महिलाओं का कहना था कि इस समय चुनाव का दौर चल रहा है। इसलिए, सभी महिलाएं चुनावी रंग में रंगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनको भाजपा और कमल के फूल वाली साड़ियां उपलब्ध कराई हैं।