लोकसभा चुनाव को लेकर लगभग सभी पार्टियों ने चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए प्रचार करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को उत्तराखंड के दौ दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान वह हरिद्वार में भी एक रोड शो करेंगे। इसके अलावा वह बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, शक्ति केंद्र स्तर की महत्वपूर्ण त्रिदेव सम्मेलन और लोकसभा स्तर की चुनाव कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे।
जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे के बारे में जानकारी देते हुए विधायक विनोद चमोली ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 4 अप्रैल को पिथौरागढ़ के देव सिंह ग्राउंड में दोपहर 12 बजे रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद उसी दिन दोपहर 3 बजे वह देहरादून के विकासनगर में बाजार चौक पर पार्टी का प्रचार करेंगे।
बाजार चौक में चुनावी प्रचार के बाद जेपी नड्डा शाम 4:30 बजे देहरादून में टिहरी लोकसभा की कोर कमेटी बैठक में शामिल होंगे। दौरे के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को वह सुबह 10.50 बजे हरिद्वार स्थित माया देवी मंदिर आश्रम प्रांगण में साधु-संतों से बात-चीत करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:20 वह हरिद्वार में रोड शो में शामिल होंगे।
दौरे के अंतिम कार्यक्रम में जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुकुल विश्वविद्यालय में हो रहे वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी के साथ त्रिदेव सम्मेलन में सम्मलित होंगे। बता दें कि त्रिदेव सम्मेलन में जिला, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथों से लगभग 12 हजार से अधिक कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। सम्मेलन के दौरान सभी बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक और शक्ति केंद्र संयोजक को चुनाव की रणनीति के बारें में बात-चीत करेंगे।