Trivendra Singh Rawat: हरिद्वार के नवनिर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है। उन्होंने हरिद्वार की मुख्य समस्या खनन को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि खनन नहीं, यह चुगान होता है। मगर जिस तरह से खुदान हो रहा है, उससे पारिस्थितिकी संतुलन बिगड़ रहा है। इतनी गर्मी और वृष्टि पहले कभी नही हुई। गंगा की निर्मलता को लेकर हजारों करोड़ सरकार खर्च कर रही है। इसलिए हमें इस पर ध्यान देना होगा और यह कानून के द्वारा ही रुकेगा।
गरीब बच्चों की आवाज बनेंगे Trivendra Singh Rawat
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में चल रहे बाईपास रोड, रिंग रोड के चल रहे काम में और गति देने की बात कही है तो ग्रामीण क्षेत्र के किसानों और गरीबों की आवाज बनने और उनकी बात को प्रशासन तक पहुंचाने के साथ गरीब बच्चों की भी आवाज बनने और उनकी अच्छी शिक्षा प्रबंध करने का संकल्प व्यक्त किया। रावत हरिद्वार में भाजपा कार्यकर्तायों का आभार व्यक्त करने आये थे। इस दौरान यह निर्णय किया गया कि कार्यकर्ताओं के माध्यम से मतदाताओं का आभार प्रकट करने के लिए विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम करेंगे।
विधानसभा स्तर पर मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए होंगे कार्यक्रम
उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि कार्यकर्ताओं के माध्यम से मतदाताओं का आभार प्रकट करने के लिए विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम किए जाएंगे, ताकि जिस जनता ने मतदान करके भारतीय जनता पार्टी को इस लोकसभा से लगातार तीसरी बार विजयी बनाया है, हम उनका भी धन्यवाद और आभार प्रकट कर सके। कार्य योजना को लेकर रावत का कहना है कि हरिद्वार बाईपास और रिंग रोड पर चल रहे कार्य को गति देने का काम करेंगे।
किसानों की समस्याओं का करेंगे समाधान: Trivendra Singh Rawat
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण में किसानों की कई समस्याएं हैं। इनमें भूमि कटाव, जल भराव और जंगली जानवरों की समस्या शामिल हैं। कुछ किसानों का यह भी कहना है कि हमारी भूमि पर अवैध खनन हो रहा है। अगर हम कोई बात उठाते हैं तो हमको सहयोग नहीं मिलता है तो उनके लिए मैंने कहा है कि आपकी आवाज हम बनेंगे। अगर इस तरह का कोई भी काम अगर हो रहा है तो हम प्रशासन और मुख्यमंत्री से बात करके उसका समाधान ढूंढेंगे।
गरीब बच्चों की बनेंगे आवाज
नवनिर्वाचित सांसद ने कहा कि मलिन बस्तियों में कई गरीब बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। वे अपनी बात को रख नहीं पाते। हम उनकी भी आवाज बनेंगे। उनको आधुनिक तरीके से बेहतर शिक्षा देने के लिए काम करेंगे। इसके साथ ही, हम हरिद्वार को साफ और स्वच्छ रखने के लिए भी काम करेंगे।
भारत में हुआ दुनिया का सबसे महंगा चुनाव, 1 वोट की कीमत हैरान कर देगी
नशे के खिलाफ हो रही कड़ी कार्रवाई
त्रिवेंद्र सिंह रावत का नशे को लेकर कहना है कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नशे के खिलाफ बहुत बड़ा अभियान छेड़ा है। पिछले कुछ महीनों में नशे के जो कारोबारी हैं, उनकी धड़-पकड़ की जा रही है। उन पर कड़ी कार्रवाई हो रही है। वहीं, मैंगलोर के उपचुनाव को लेकररावत का कहना है कि उसको जीतने के लिए पार्टी की बैठक में रणनीति बनाई जाएगी।
Lok Sabha Election 2024: कितने पूर्व CM बने सांसद और किन्हें मिली हार, देखें पूरी लिस्ट