उत्तराखंड बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। आज धामी सरकार विधानसभा के पटल पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करने वाली है। उत्तराखंड सरकार इस बार तकरीबन 90 हजार करोड़ तक का बजट विधानसभा में पेश कर सकती है। साथ ही इस बजट सत्र के दौरान धामी सरकार एक परंपरा भी तोड़ रही है। दरअसल, बजट से पहले वित्त और संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि सरकार इस बार नई परंपरा शुरू करने जा रही है।
इस बजट सत्र में 24 साल के बाद पहली बार राज्य सरकार आज यानी मंगलवार को लंच से पहले 12.30 बजे विधानसभा में बजट पेश करने वाली है। बता दें कि आज तक उत्तराखंड के इतिहास में विधानसभा के पटल पर लंच के बाद ही शाम चार बजे बजट पेश करने की परंपरा रही है पर इस बार धामी सरकार इस पंरपरा को तोड़ेगी और लंच से पहले 12.30 बजे तक बजट पेश करेगी। बजट सत्र की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी। इसके बाद सरकार पटल पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट रखेगी। उसके बाद राज्यपाल द्वारा दिए गए बजट अभिभाषण पर चर्चा शुरू की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, इस बार उत्तराखंड बजट 90 हजार करोड़ रुपये तक हो सकता है।
करीब 90 हजार करोड़ तक का बजट पेश कर सकती है सरकार
पिछले साल उत्तराखंड सरकार 77,407.08 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था लेकिन इस बार संभावना जताई जा रही है कि धामी सरकार इस बार 90 हजार करोड़ तक का बजट पेश कर सकती है।