Pushkar Singh Dhami: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में बने एक पोलिंग बूथ पर अपनी मां और पत्नी के साथ पहुंचकर वोट डाला। इस दौरान उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की।
‘सभी को वोट करना चाहिए’
सीएम धामी ने कहा कि मैंने सभी से वोट डालने और लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सशक्त भारत, हमारी सीमाओं की सुरक्षा, गरीबों के उत्थान और देश के विकास के लिए सभी को वोट करना चाहिए।
LIVE: देहरादून में तीन पीढ़ियों ने एक साथ डाला वोट, पढ़ें पल-पल का अपडेट
‘दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाने वाली सरकार चुनें’
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें 5 साल में एक बार अपनी सरकार चुनने का मौका मिलता है। इसलिए हमें ऐसी सरकार चुननी है, जो दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाए। हमें यह सुनिश्चित करना है कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें। सीएम धामी ने मतदान के बाद मां और पत्नी के साथ जलेबी का भी लुत्फ उठाया।
मेडल लेने के लिए सुबह साढ़े 6 बजे ही पोलिंग बूथ पर पहुंच गए CM, लेकिन…
‘आत्मनिर्भर भारत के लिए करें मतदान’
सीएम धामी ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर किए गए एक पोस्ट में कहा- खटीमा स्थित नगरा तराई मतदान केंद्र पर वोट डाल कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। आप भी सुदृढ़ और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बड़ी संख्या में मतदान करें।
‘देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में योगदान दें युवा’
मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं से विशेष अपील की। उन्होंने कहा कि पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और देश के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपना योगदान दें। बता दें कि उत्तराखंड में 2014 और 2019 में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत का परचम लहराया था।