उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी। जिसको लेकर भाजपा ने अपनी कमर कस ली है। भाजपा अलग-अलग राज्यों में लगातार चुनाव प्रचार कर रही है। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए भी बीजेपी जमकर प्रचार कर रही है। इसी बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी 12 अप्रैल को गोपेश्वर और अल्मोड़ा में चुनावी प्रचार करते नजर आएंगे। बता दें कि 12 अप्रैल को ही उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी भी कैंट, धर्मपुर, गदरपुर और सितारगंज में पार्टी के लिए प्रचार करने वाले हैं। इसी दिन ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी चुनाव प्रचार के लिए हरिद्वार का रुख करेंगे। जबकि 14 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी प्रचार के लिए उत्तरकाशी, ऋषिकेश और बागेश्वर आएंगी, जहां वह रैलियों को संबोधित करेंगी।
हालांकि, स्मृति ईरानी से पहले ही 7 और 8 अप्रैल को चुनावी प्रचार करने के लिए भाजपा नेता शाहनवाज भी उत्तराखंड आने वाले हैं। शाहनवाज हरिद्वार और नैनीताल संसदीय क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करते नजर आएंगे। पार्टी हरिद्वार से मुस्लिम वोटरों का वोट पाने के लिए भगवानपुर, झबरेड़ा, पिरान कलियर और मंगलौर विधानसभा जैसे इलाकों में उन्हें प्रचार करने के लिए भेजेगी। इसके अलावा पार्टी ने शाहनवाज को नैनीताल संसदीय क्षेत्र में जसपुर, काशीपुर, रुद्रपुर में प्रचार करने के लिए कहा है।
7 अप्रैल को मनजिंदर सिंह सिरसा बागेश्वर और नैनीताल में चुनावी प्रचार करेंगे। वहीं, 8 अप्रैल को जनरल वीके सिंह टिहरी, पौड़ी, नैनीताल लोस सीट पर प्रचार करने वाले हैं, जहां वह मसूरी, कैंट, ढालवाला, अल्मोड़ा में रैली को संबोधित करेंगे। सूत्रों की माने तो केंद्र के कुछ नेताएं भी जल्द ही उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं।
जेपी नड्डा आज करेंगे उत्तराखंड का दौरा
बता दें कि भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी गुरुवार को दो दिवसाय उत्तराखंड दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान वह पिथौरागढ़ के देव सिंह ग्राउंड में दोपहर 12 बजे रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद उसी दिन दोपहर 3 बजे वह देहरादून के विकासनगर में बाजार चौक पर पार्टी का प्रचार करेंगे।
बाजार चौक में चुनावी प्रचार के बाद जेपी नड्डा शाम 4:30 बजे देहरादून में टिहरी लोकसभा की कोर कमेटी बैठक में शामिल होंगे। दौरे के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को वह सुबह 10.50 बजे हरिद्वार स्थित माया देवी मंदिर आश्रम प्रांगण में साधु-संतों से बात-चीत करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:20 वह हरिद्वार में रोड शो में शामिल होंगे।