लोकसभा चुनाव में अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। जहां एक तरफ विपक्ष आपस में ही लड़ रहा है, तो वहीं बीजेपी अपनी जीत को लेकर पूरी आश्वस्त दिख रही है। तो वहीं उत्तराखंड लोकसभा की पांच सीटों पर भाजपा जल्द अपने प्रत्याशी घोषित कर सकती है। पार्टी ने हर लोकसभा सीट के लिए दो पर्यवेक्षकों को तैनात किया है। ये पर्यवेक्षक टिकट के दावेदारों से संपर्क करेंगे और संसदीय बोर्ड को अपनी रिपोर्ट देंगे।
तो वहीं बीजेपी ने प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक 26 फरवरी को तय कर दी है। अपने दो दिवसीय दौरे पर देहरादून आए पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की।
इसी दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह है। अलग-अलग सीटों पर पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने टिकट लेने की अपनी दावेदारी का आवेदन पार्टी को दी है। सीटों पर कही पांच से ज्यादा तो कुछ पर चार आवेदन भरे गए है। सीटों पर आवेदन भरने का सिलसिला लगातार जारी है। आवेदन एकत्रीत करने के बाद सभी आवेदनों को लोकसभा सीट के पर्यवेक्षकों को सौंप दिया जाएगा। तैनात पर्यवेक्षकों की टीम टीम इन नामो की जांच करके पार्टी को बताएगी। उसके बाद नामों की सूची प्रदेश संगठन को सौपी जाएगी। यह सूची प्रदेश संसदीय बोर्ड बैठक में लाया जाएगा। 26 फरवरी को बैठक जो देहरादून में होगी उसमें सौंपे गए नामों के पैनल बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिए जाएंगे।
मार्च के दूसरे हफ्ते से लागू हो सकती है आचार संहिता
संभावना है कि उत्तराखंड में पहले ही चरण में लोकसभा की इन पांचो सीटों पर मतदान करा दिया जाएगा। इसलिए सूबे में बहुत जल्द ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो सकती है। आशंका जताई जा रही है कि चुनाव आयोग मार्च के दूसरे हफ्ते में कभी भी चुनाव आचार संहिता की अधिसूचना जारी कर सकता है।
विपक्ष के नेताओं को भी शामिल कर सकती है बीजेपी
बीजेपी के तरफ से लोकसभा के इन सीटों के लिए जीन दावेदारों के नामों का संकेत दिया है, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री, विधायक और मंत्रीयों के नाम शामिल हैं। तो वहीं विपक्ष के एक दिग्गज चेहरा का वीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेंज है। चर्चा यह भी है कि पार्टी धामी मंत्रिमंडल के दो मंत्रियों को लोकसभा सीटों के दो सीटों पर चुनाव में उतार सकता है। हालांकि, इन खबरों की पुष्टी होनी अभी बाकी है।