Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव का मुकाबला और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। अब तक चार चरणों का मतदान हो चुका है। 20 मई को पांचवें चरण का मतदान किया जाएगा। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां विजय हासिल करने के लिए ताकत झोंक रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रायबरेली में लगातार जनसभाएं और रैलियां कर रही हैं। अपने भाई और कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के समर्थन में वोट डालने की अपील भी कर रही हैं। साथ ही विपक्षियों पर जमकर निशाना भी साध रही हैं। उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार जो आप सभी को राशन दे रही है वो ऐसे ही नहीं दे रही हैं, बल्कि ये भोजन का अधिकार कांग्रेस सरकार लेकर आई थी।
दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को रायबरेली में रोड शो किया। इस दौरान प्रियंका ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आने के लिए लोगों से झूठे वादे कर रही है। लोगों के बीच जाकर उन्हें कांग्रेस के बारे में झूठी बातें कह रही है। लेकिन, अब बीजेपी और मोदी जी की बातों में वजन नहीं रह गया है, वो हल्की बातें करते हैं, कभी मुसलमानों का विरोध करते हैं तो कभी कहते हैं अगर मैंने मुसलमानों के खिलाफ एक शब्द बोला हो तो मैं प्रधानमंत्री बनने के लायक नहीं हूं। जरा बताइये आज आप कुछ कहते हैं कल आप कुछ और कह रहे थे। इनको कौन सुनेगा।
प्रियंका गाधी ने कहा कि इंदिरा जी जैसी महान हस्ती आपकी नेता थी। वो अपने काम के लिए वोट मांगती थीं। वो बहुत धार्मिक थीं, रोज सुबह पूजा करती थीं, हर मंदिर जाती थीं लेकिन धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगती थी। बता दें, यूपी में 20 मई को पांचवें चरण का मतदान किया जाएगा। इस चरण में राज्य की 14 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें मोहनलालगंज, अमेठी, रायबरेली, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, कौशांबी, कैसरगंज, गोंडा, लखनऊ, बाराबंकी और फैजाबाद लोकसभा सीट शामिल हैं।