Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नैनीताल के कैंची धाम में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम चुनने के लिए तैयार है।
‘इस साल की रामनवमी खास’
सीएम धामी ने अयोध्या में रामलला के ‘सूर्य तिलक’ पर कहा कि इस साल की रामनवमी सभी राम भक्तों के लिए बहुत खास है। यह सभी के लिए गर्व का क्षण है। आज अयोध्या के राम मंदिर में 500 साल बाद भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज मैंने ‘कन्या पूजन’ भी किया है।
‘यूसीसी को जल्द लागू करेंगे’
पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता विधेयक (UCC Bill) पारित हो गया है। राष्ट्रपति ने भी इसे मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ में यूसीसी के महत्व पर प्रकाश डाला गया है। हम जल्द ही इसे लागू करेंगे।
‘राम का आदर्श चरित्र हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है’
इससे पहले, रामनवमी की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भगवान राम हमारी आस्था और विश्वास के प्रतीक हैं। उनका आदर्श चरित्र हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। राम मंदिर में भगवान राम के विराजमान होने से इस साल रामनवमी का महत्व और भी बढ़ गया है।
सीएम धामी ने सैनिक स्कूल के छात्रों से की मुलाकात
सीएम धामी ने आज नैनीताल जिले के घोड़ाखाल में सैनिक स्कूल के छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने स्कूल के बच्चों से बातचीत भी की। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।