Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami: समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी की पहल और सख्त नकल रोधी कानून जैसे तमाम महत्वपूर्ण निर्णय को लेकर देश भर में चर्चा के केंद्र में आए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपा नेतृत्व इस लोकसभा चुनाव में भरपूर उपयोग कर रहा है। मुख्यमंत्री धामी अगले एक सप्ताह तक बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में एक के बाद एक चुनावी रैलियां संबोधित करेंगे।
भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल सीएम धामी
मुख्यमंत्री धामी भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान प्रथम चरण में संपन्न होने के बाद भाजपा नेतृत्व ने उन्हें अन्य राज्यों के मोर्चों पर लगाया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना व बंगाल में वे विभिन्न सीटों से पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में नामांकन रैली में शामिल होने के साथ ही सभाओं को संबोधित कर चुके हैं। सीएम धामी आज ईस्ट दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा के नामांकन में शामिल हुए। इससे पहले, उन्होंने मल्होत्रा के पक्ष में रोड शो भी किया।
‘लगातार बढ़ रही सीएम धामी की लोकप्रियता‘
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी आने वाले दिनों में भी कई राज्यों में सीएम धामी के चुनावी दौरे लगाने जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मुख्यमंत्रीने एक के बाद एक कड़े फैसले लिए हैं, उससे उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है।
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को डाले गए थे वोट
बता दें कि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में वोट डाले गए थे। इन सीटों में टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल-उधमसिंह नगर और अल्मोड़ा सीट शामिल हैं। पिछले दो लोकसभा चुनावों में भाजपा ने अपनी जीत का परचम लहराया था। इस बार वह क्लीन स्वीप की हैट्रिक लगाने की पूरी कोशिश की है।