BJP In South India Lok Sabha Election 2024 Result : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों का बस कुछ ही देर में ऐलान होने वाला है। इस चुनाव में बीजेपी हो या कांग्रेस, सभी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार के चुनाव में दक्षिण भारत के राज्यों पर विशेष फोकस किया है। उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन से पहले दक्षिण भारत के राज्यों का दौरा किया था। एग्जिट पोल्स की मानें तो दक्षिण भारत में बीजेपी ने इस बार अच्छा प्रदर्शन किया है। केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में भी बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही है। यहां उसके वोट प्रतिशत में भी इजाफा देखने को मिला है।
पीएम मोदी ने दक्षिण भारत में किए 146 दौरे (BJP In South India)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने 26 मई 2014 से लेकर 17 अप्रैल 2024 के बीच दक्षिण भारत के पांच राज्यों आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना और तमिलनाडु में 146 दौरे किए थे। इस दौरान उन्होंने 356 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने सबसे ज्यादा बार कर्नाटक का दौरा किया।
केरल में बीजेपी का खुला खाता (BJP In South India)
एग्जिट पोल्स के मुताबिक, केरल में बीजेपी (BJP In Kerala) का खाता खुलता हुआ नजर आ रहा है। पीएम मोदी ने केरल में चुनाव के दौरान कुल 6 रैलियां की थीं। अगर 2019 की बात करें तो बीजेपी को 13 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे, लेकिन सीट एक भी नहीं मिली। इस बार एनडीए के वोट प्रतिशत में करीब दोगुना इजाफा देखने को मिल रहा है। केरल में बड़ा चेहरा उतारना बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित होता नजर आ रहा है।
Pauri Garhwal Lok Sabha Election 2024: बीजेपी लगाएगी ‘हैट्रिक’ या कांग्रेस करेगी पलटवार?
बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और वी. मुरलीधरन के साथ सुरेश गोपी और अनिल एंटनी को चुनावी मैदान में उतारा है। अनिल पूर्व केंद्रीय मंत्री ए के एंटनी के बेटे हैं। वहीं, गोपी अभिनेता से नेता बने हैं। केरल में यूडीएफ को 17-18, एनडीए को 2-3 और एलडीए को 0-1 सीट मिलने की संभावना है।
तमिलनाडु में गठबंधन से मिला फायदा (BJP In South India)
तमिलनाडु में बीजेपी (BJP In Tamil Nadu) अब एक मजबूत पार्टी बनती जा रही है। एग्जिट पोल्स में उसका वोट शेयर 3.6 प्रतिशत से बढ़कर 14 प्रतिशत होता नजर आ रहा है। वहीं, एनडीए को 22 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव के दौरान 12 रैलियां की थीं। काशी तमिल संगमम से लेकर नए संसद मे संगोल की स्थापना तक बीजेपी ने तमिलनाडु के साधने के लिए पूरी प्लानिंग के साथ काम किया। बीजेपी ने राज्य में पीएमके के साथ तमिल मनिला कांग्रेस और अम्मा मुनेत्र कड़गम को के साथ भी गठबंधन किया।
Lok Sabha Election 2024: मोदी सरकार के इन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर, देखें पूरी लिस्ट
इसके अलावा, अन्नामलाई जैसे फायर ब्रांड नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बीजेपी ने बड़ा दांव खेला। अन्नामलाई राज्य की डीएमके सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते थे। इस चुनाव में डीएमके को 26 फीसदी, कांग्रेस को 10 फीसदी, एआईडीएमके को 19 फीसदी, बीजेपी को 14 फीसदी और अन्य को 31 फीसदी वोट मिलने की संभावना है।
कर्नाटक में जेडीएस के साथ गठबंधन का मिला लाभ
कर्नाटक में बीजेपी को जनता दल सेक्युलर के साथ गठबंधन करने का लाभ मिल रहा है। यह दक्षिण भारत का इकलौता ऐसा राज्य है, जहां पिछली बार बीजेपी को सबसे ज्यादा 25 लोकसभा सीटें मिली थीं। इस बार बीजेपी 25 सीटों पर, जबकि जेडीएस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा, बीजेपी ने पूर्व सीएम बी एस येदियुरप्पा के बेटे को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर लिंगायत समुदाय को भी साधने का काम किया। एग्जिट पोल्स के मुताबिक, कर्नाटक में एनडीए को 55 फीसदी, इंडी गठबंधन को 41 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट मिलने की संभावना है।
तेलंगाना में बीजेपी की सीटों में होगा इजाफा
एग्जिट पोल्स के मुताबिक, तेलंगाना में बीजेपी को इस बार 11-12 सीटें मिलने की संभावना है। यह बीजेपी के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। पिछली बार 2019 में बीजेपी को 19 फीसदी वोट मिले थे। इस बार उसे 43 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी को इस बार भारत राष्ट्र समिति (BRS) के हिस्से का भी वोट मिलेगा। एग्जिट पोल्स में बीआरएस का वोट प्रतिशत 37 से घटकर 13 हो गया है। वहीं, कांग्रेस को 39 फीसदी वोट मिलने की संभावना है।
आंध्र प्रदेश में बीजेपी को मिलेगी बड़ी सफलता
एग्जिट पोल्स के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में बीजेपी को इस बार 4-6 सीटें मिलने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो यह सत्तारुढ़ वाईएसआर कांग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा। पिछली बार बीजेपी को एक फीसदी से भी कम वोट मिले थे। बीजेपी इस बार टीडीपी और जनसेना पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। टीडीपी को 13 से 15, जेएसपी को 2 और वाईएसआर कांग्रेस को 2-4 सीटें मिलने की उम्मीद है। वहीं, कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा।
दक्षिण भारत में किस राज्य में बीजेपी को कितनी सीटें?
तमिलनाडु- 0
आंध्र प्रदेश- 0
केरल-0
तेलंगाना- 3
कर्नाटक- 24
दक्षिण भारत में कितनी सीटे हैं?
दक्षिण भारत के पांच राज्यों में कुल 129 सीटें हैं। इनमें से कर्नाटक में 28, आंध्र प्रदेश में 25, केरल में 20, तेलंगाना में 17 और तमिलनाडु में 39 सीटें हैं।
Haridwar Lok Sabha Election 2024: वीरेंद्र रावत या त्रिवेंद्र सिंह, कौन मारेगा बाजी?