Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है। अभी तक के रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी 441 सीटों में से 202 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 80 सीटों पर आगे है। इस बीच, चुनाव आयोग (ECI) मतगणना पर पैनी नजर रखे हुए है। खुद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
ECI की वेबसाइट पर प्रति सेकंड 2 लाख हिट्स
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 542 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती जारी है। हमारी टीमें वर्चुअल तरीके से मतगणना की निगरानी करने के लिए कंट्रोल रूम में मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि हमारी वेबसाइट पर प्रति सेकंड करीब 2 लाख हिट्स हैं। राजीव कुमार ने बताया कि हम यहां से सब मैनेज कर रहे हैं। सभी आरओ को पोलिंग एजेंट और उम्मीदवारों को वहां बैठने की अनुमति देने के लिए कहा गया है, ताकि मतगणना पारदर्शिता के साथ हो सके।
Lok Sabha Election 2019: मोदी लहर में भी इन राज्यों में नहीं खिला ‘कमल’
एग्जिट पोल्स में बीजेपी को 350 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान
बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में एक जून को हुए मतदान के बाद कई एग्जिट पोल्स में बीजेपी को 350 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। इस बार के चुनाव में 8000 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल 642 मिलियन यानी 64 करोड़ 20 लाख से अधिक मतदाता उनकी किस्मत का फैसला करेंगे।
सात चरण में ECI ने कराए लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के तहत पहले चरण में 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 26 अप्रैल, तीसरे चरण में 7 मई, चौथे चरण में 13 मई, पांचवें चरण में 20 मई, छठे चरण में 25 मई और सातवें व अंतिम चरण में 1 जून को वोट डाले गए थे। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटें, दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटें, तीसरे चरण में 11 राज्यों की 94 सीटें, चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटें, पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटें, छठे चरण में 8 राज्यों की 58 सीटें और सातवें चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोट डाले गए।
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2019 में BJP को किस राज्य में कितनी सीटें मिली थी?