Udham Singh Nagar: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में मतदान कर उसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपलोड करना रुद्रपुर के रहने वाले एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने युवक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, उससे फेसबुक पर शेयर किया गया वीडियो भी हटवाया। क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं…
युवक ने मतदान का बनाया वीडियो
दरअसल, आज उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों गढ़वाल, टिहरी, अल्मोड़ा, हरिद्वार और नैनीताल-उधम सिंह नगर में वोटिंग चल रही है। पोलिंग बूथों के बाहर बड़ी संख्या में लोग लाइनों में खड़े हुए हैं। इसी दौरान रुद्रपुर में एक युवक ने मतदान किया और फिर उसका वीडियो बना लिया। इस वीडियो को युवक ने फेसबुक पर अपलोड कर दिया।
पुलिस ने मोबाइल से हटवाया वीडियो
पुलिस को जैसे ही वीडियो के बारे में पता चला, उसने युवक की तलाश शुरू कर दी। आखिरकार युवक पकड़ा गया, जिसके बाद पुलिस ने उसके मोबाइल और फेसबुक से वीडियो को हटाया।
कुंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला है युवक
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, युवक कुंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस युवक को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। उसने लोगों से मतदान का वीडियो न बनाने की अपील की है। चुनाव आयोग भी लोगों से मतदान करते जाते समय मोबाइल, कैमरा और इयरफोन जैसे उपकरणों को घर पर ही रखने की अपील की है।
दोपहर एक बजे तक 37.33 प्रतिशत मतदान
बता दें कि उत्तराखंड में दोपहर एक बजे तक 37.33 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा वोटिंग (40.46 प्रतिशत) नैनीताल- उधम सिंह नगर में हुई है। वहीं, सबसे कम मतदान (32.60 प्रतिशत ) अल्मोड़ा में हुआ है। इसके अलावा, गढ़वाल में 36.60 प्रतिशत, टिहरी में 35.29 प्रतिशत और हरिद्वार में 39.41 प्रतिशत मतदान हुआ है।
बीजेपी ने जीती उत्तराखंड की सभी सीटें
बता दें कि बीजेपी ने 2014 और 2019 में उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार पार्टी की कोशिश क्लीन स्वीप की हैट्रिक लगाने की है। वहीं, कांग्रेस हार के सिलसिले को खत्म करना चाहती है।