Baba Bhaukh Nag Uttarkashi: उत्तरकाशी की नगर पालिका बड़कोट में पेयजल किल्लत से निजात दिलाने के लिए पेयजल पम्पिंग योजना की स्वीकृति के लिए आंदोलनकारियों का धरना जारी है। इसके साथ ही, शुक्रवार को कुछ आंदोलनकारी बाबा बौखनाग देवता के मुख्य मंदिर भाटिया गांव में अर्जी लगाने पहुंचे, जहां बाबा से पम्पिंग पेयजल योजना की सरकार से जल्द स्वीकृति और क्षेत्र में बारिश होने की गुहार लगाई गई। पालिका क्षेत्र के वार्ड नं-6 की दर्जनों महिलाओं ने धरना स्थल पर शामिल होकर जमकर नारेबाजी की।
पम्पिंग पेयजल योजना के लिए वित्तीय स्वीकृति की मांग
मालूम हो कि भीषण पेयजल किल्लत से परेशान नगर वासियों का क्रमिक धरना नौवें दिन भी जारी रहा। नगर पालिका के सातों वार्ड की महिलाएं, बुजुर्ग और युवाओं ने सरकार से पम्पिंग पेयजल योजना के लिए वित्तीय स्वीकृति की मांग की। नगरवासी लंबे समय से पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। नगरवासी यमुना तिलाड़ी से पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण किए जाने की लगातार मांग करते आ रहे हैं। वे 06 जून से बड़कोट तहसील स्थल पर क्रमिक धरना दे रहे हैं।
खत्म हुआ भक्तों का इंतजार… दर्शन देने आए बाबा बौखनाग
Baba Bhaukh Nag Uttarkashi के दरबार में पहुंचे लोग
इधर, आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल बाबा बौखनाग देवता के पौराणिक मन्दिर भाटिया गांव पहुंचा, जहां उन्होंने बाबा के दरबार में अर्जी लगाने के साथ हाथों में पेयजल पंपिंग योजना की स्वीकृति की मांग की। तख्तियों को हाथ में लेकर बाबा बौखनाग से गुहार लगाई, जिस पर बाबा ने देव पशवा के रूप में अवतरित होकर दो दिन के भीतर परिचय देने की बात कही। बता दें कि बाबा बौखनाग के कपाट 14 जून यानी शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में विधि विधान के साथ भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए।
T20 World Cup 2024: Super-8 में पहुंचने वाली छठी टीम बनी USA, PAK बाहर