Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों रुक-रुक कर बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश ने जमकर आफत मचाई है, तो पिछले कुछ दिनों से कई जिलों में बारिश नहीं हुई है और लोगों को राहत मिली है।
राज्य मौसम विभाग ने लोगों को राहत भरी खबर सुनाई है। मौसम विभाग के अनुसार 22 सितंबर तक मौसम शुष्क रहेगा। 23 सितंबर के बाद एक बार फिर उत्तराखंड में जमकर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार उधमसिंह नगर और हरिद्वार में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने गुरुवार को 10:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि 22 सितंबर तक राज्य के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि 23 सितंबर को राज्य में कहीं-कहीं गरज, आकाशीय बिजली चमकने के साथ-साथ भारी बरसात होने की संभावना है।
मौसम विभाग के द्वारा पूर्वानुमान के मुताबिक आज 19 सितंबर को जनपद के देहरादून, हरिद्वार, उत्तराकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। अन्य जिलों में भी आज मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में मानसून की गति इस समय कमजोर पड़ चुकी है। उन्होंने बताया कि अगले तीन-चार दिनों तक जिले में भारी बारिश का अलर्ट नहीं है।
पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से प्रदेश में अभी भी 174 सड़कें बंद है। सीएम के सख्त निर्देश के बाद बंद मार्गों को खोलने का कार्य किया जा रहा है।
सीएम धामी की सख्ती का दिखा असर, 4 दिन में खोली गईं 307 बंद सड़कें