Yogesh Gupta: तीर्थनगरी ऋषिकेश के लाल योगेश गुप्ता ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) के तहत न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजन और माता-पिता को दिया है। योगेश की इस सफलता पर परिजनों में उत्साह है।
कारोबारी के बेटे हैं योगेश
बता दें कि योगेश तीर्थनगरी के कारोबारी सुतीश गुप्ता के बेटे हैं। उनकी माता गंगा गुप्ता गृहणी हैं। बातचीत के दौरान योगेश ने बताया कि उनकी प्रारम्भिक शिक्षा ऋषिकेश के ओमकारा नन्द से पूरी हुई, जिसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गए। दिल्ली से ही उन्होंने लॉ की शिक्षा ली। लगातार वह न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा में सफल होने के प्रयास में जुटे रहे।
योगेश ने रोशन किया शहर का नाम
योगेश के पिता सुतीश गुप्ता ने बताया कि उनके पुत्र ने यह परीक्षा सफल कर परिजनों के साथ शहर का नाम भी रोशन किया है। उनकी इस सफलता पर शहर के तमाम लोग उन्हें शुभकामनाएं देने घर पर पहुंच रहे हैं। योगेश ने सच्ची लगन और बड़ों के आशीर्वाद से सफलता पाने का सन्देश हर युवा वर्ग को दिया है।
आयोग ने 6 मई को जारी किया था रिजल्ट
बता दें कि उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने 6 मई को न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी किया था। इसमें कुल 16 युवा सफल हुए थे। विशाल ठाकुर ने टॉप किया था। विशाल के अलावा, श्रृष्टि बनियाल, योगेश गुप्ता, परमिंदर कौर, गुंजन सिसोदिया, मोहम्मद वसीक, प्रिया अग्रवाल, प्रज्ञा तिवारी, अनुभूति गोयल, अश्मिता चौहान, काजल रानी, नेहा, आकाश कुमार, धनिष्ठ आर्य, ज्योति सिंह और परितोष शामिल हैं।