श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

किसान को निवाला बनाने वाली बाघिन को किया गया ट्रेंकुलाइज

Tigress Tranquilized | Forest Department | Ramnagar News | Tiger Tranquilized In Ramnagar

Tiger Tranquilized In Ramnagar: रामनगर विकासखंड के बांसीटीला गांव में 18 अप्रैल की शाम को बाघिन ने खेत में काम कर रहे एक किसान को निवाला बना लिया था। वहीं तब से ही वन विभाग बाघिन को पकड़ने की कार्रवाई में जुटी थी, वहीं कॉर्बेट प्रशासन ने बाघ को ट्रेंकुलाइज कर लिया है।

नैनीताल जनपद में कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे रिहायशी इलाकों में आए दिन वन्यजीवों का खतरा बना रहता है, लगातार बाघ व बाघिन आबादी क्षेत्रों में दिखाई देते रहते हैं। वहीं ताजा मामला रामनगर क्षेत्र का है, जहां 18 अप्रैल की शाम कॉर्बेट पार्क के अंतर्गत आने वाले बांसीटीला गांव में एक बाघिन ने एक व्यक्ति को अपना निवाला बना लिया। वहीं घटना के बाद से ग्रामीण काफी डरे हुए थे। ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ हंगामा भी किया और बाघिन को पकड़ने की मांग कर रहे थे।

बता दें, कॉर्बेट पार्क के अंतर्गत आने वाले बिजरानी रेंज के मनोरथपुर बांसीटीला गांव में 18 अप्रैल की शाम को प्रमोद तिवारी खेतों में गेंहू काट रहा था। तभी अचानक उस पर बाघिन ने हमला कर दिया, जिसमें बाघिन प्रमोद तिवारी को करीब 70 मीटर तक घसीट कर ले गई। मौके पर मौजूद लोगों ने हल्ला मचाया और प्रमोद के नंबर पर कॉल किया तो बाघिन शोर और मोबाइल की घंटी की आवाज सुनकर भाग गई। जब ग्रामीण प्रमोद के पास पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी।

इस घटना के बाद से ग्रामीण बाघिन के डर से खेतों में नहीं जा पा रहे हैं, जबकि उनकी गेहूं की फसल खेतों में तैयार खड़ी है। ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघिन को गोली मारने या पकड़ने की अपील की थी। तब से बाघिन को पकड़ने की कॉर्बेट प्रशासन द्वारा कोशिश की जा रही थी। वहीं चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन से अनुमति मिलने के बाद से ही कॉर्बेट प्रशासन बाघिन को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आसपास पिंजरा लगा दिया था, साथ ही ड्रोन के जरिए वन विभाग के कर्मचारी लगातार निगरानी रख रहे थे।

कॉर्बेट पार्क के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दुष्यन्त शर्मा और उनकी टीम तब से ही बाघिन को ट्रेंकुलाइज करने को लेकर प्रयासरत थी,वहीं रविवार सुबह बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर लिया गया है।

जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दिगंथ नायक ने बताया कि हमारे द्वारा बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त युवक के सैंपल बाघिन से मैच कराने को लेकर सैंपल सीसीएमबी हैदराबाद भेजे गए हैं। इसके बाद स्पष्ट हो पाएगा कि उक्त युवक को निवाला बनाने वाली जिम्मेदार बाघिन यही है या नहीं है। उन्होंने बताया कि बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू सेंटर ढेला में रखा गया है, उन्होंने कहा कि बाघिन स्वस्थ है साथ ही उसकी उम्र दो से तीन वर्ष है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

pm narendra modi srinagar visit | modi targets congress |
‘जम्मू-कश्मीर के युवाओं के हाथों में पत्थर...’, PM मोदी ने श्रीनगर में तीनों परिवारों पर बोला हमला
chamoli dm inspection | mahila base hospital simli |
डीएम ने महिला बेस अस्पताल की देखी व्यवस्थाएं, कमियों को तत्काल दूर करने के दिए निर्देश
cabinet minister ganesh joshi | cm pushkar singh dhami |
कैबिनेट मंत्री ने सामुदायिक भवन का किया निरीक्षण, क्षतिग्रस्त मार्ग ठीक करने के दिए निर्देश
jp nadda | jp nadda Letter | congress | bjp |
नड्डा के पत्र से भाजपा और आरएसएस के संस्कार…कांग्रेस के नेताओं ने किया हमला
mathura train incident | goods train derailed in mathura |
मथुरा में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी; कई ट्रेनें निरस्त
bjp leader mahendra bhatt | one nation one election |
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' देश के विकास में... महेंद्र भट्ट ने मोदी कैबिनेट के फैेसले को सराहा