Chamoli News: अप्रैल में जहां पहाड़ों में एक तरफ गर्मी का एहसास हो रहा है, अनेकों जगहों पर जंगलों में भीषण आग लगी हुई है, वहीं चमोली जिले के सीमांत नीती घाटी में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के साथ ही नीती घाटी सहित जोशीमठ में एक बार फिर सर्द हवाओं का सितम देखने को मिल रहा है। सुबह से ही नीती घाटी में आधा फिट के करीब बर्फबारी हो चुकी है, जिसके साथ ही नीती घाटी में जबरदस्त ठंड का असर भी देखने को मिल रहा है।
बारिश के साथ ही बर्फीली तूफान भी चलने से यहां लोगों के लिए समस्या खड़ी हो गई। विकास खंड जोशीमठ के सबसे दूरस्थ गांव द्रोणागिरी में कई मकानों की छते बर्फीली हवा से उड़ गई है जिससे गांव के कई घरों को नुकसान पहुंचा है।
मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी किया था। बीते कई दिनों से सता रही गर्मी से भी बारिश ने लोगों को आज राहत पहुंचाई। मौसम विभाग की ओर से पर्वतीय इलाकों में आज बारिश की चेतावनी दी गई थी।