shipra river viral video : विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर के पास स्थित शिप्रा नदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई लोग इस वीडियो को फॉरवर्ड भी कर रहे हैं। वहीं, डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो पुराना है और इस तरह के वीडियो को बिना सोचे समझे वायरल नहीं करें।
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर के पास का शिप्रा नदी का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा कि नदी में भारी मात्रा में पानी आ रहा है और मंदिर के गेट तक पहुंच रहा है, लेकिन यह वीडियो एक साल पुराना बताया जा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया।
यह भी देखें : CM Dhami ने गढ़वाल व कुमाऊं कमिश्नर के साथ की बैठक, अलर्ट रहने का दिया निर्देश
डीएम वंदना सिंह ने कहा कि यह वीडियो पुराना है और फिलहाल कैंची धाम मंदिर के पास शिप्रा नदी में बहने वाला पानी सामान्य है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस तरह के वीडियो को सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड और अपलोड ना करें। उन्होंने कहा कि इन दिनों बरसात के चलते कई जगहों पर पुराने वीडियो लोग शेयर कर रहे हैं। कहा कि लोगों को इस तरह के वीडियो शेयर करने से पहले इसकी पुख्ता जानकारी कर लेनी चाहिए, उसके बाद ही वीडियो को शेयर करें। डीएम ने कहा कि अगर इस तरह के वीडियो को कोई शेयर और फॉरवर्ड करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी देखें : कांग्रेसियों ने धामी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, जानें क्या हैं मांगें