Ruskin Bond: भारत के सबसे पसंदीदा लेखक रस्किन बॉन्ड ने 500 से अधिक लघु कथाएं और कई उपन्यास लिखे हैं। उन्होंने रविवार को अपना 90वां जन्मदिन मसूरी के वेलकम होटल द सवोय, मसूरी (Welcomhotel The Savoy Mussoorie) में मनाया। इस मौके पर रस्किन बांड ने केक काटा और अपने प्रशंसकों के साथ जमकर फोटो खिंचवाई। देश-विदेश से होटल में आए पर्यटक रस्किन बांड को अपने बीच पाकर अति उत्साहित दिखे तो कई प्रशंसक रस्किन बांड के द्वारा लिखित किताबों में उनका ऑटोग्राफ लेने में कामयाब रहे।
रस्किन बॉन्ड की तीन नई किताबों का विमोचन
अपने 90वें जन्मदिन पर लेखक रस्किन बॉन्ड अपने प्रशंसकों के लिए उनकी सबसे यादगार यादों, अनुभवों और दिल से जुड़ी कहानियां लेकर आए हैं। इस मौके पर लेखक ने अपने प्रशंसकों को अपने हस्ताक्षर वाली किताबें भी भेंट की। होटल के महाप्रबंधक गौतम वल्ली ने कहा कि रस्किन बॉन्ड के जन्मदिन सप्ताह के दौरान तीन नई पुस्तकों का विमोचन किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले 123 वर्षों से, वेलकम होटल द सेवोय कई साहित्यकारों और लेखकों का समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उनको सम्मानित करने का कार्य कर रहा है।
VIDEO: मसूरी के निजी स्कूल में दिखा गुलदार, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
लेखकों के लिए पसंदीदा स्थान रहा है वेलकम होटल द सवोय
गौतम वल्ली ने कहा कि हमारा होटल लेखकों के लिए पहाड़ों की रानी में पसंदीदा स्थान रहा है। उन्होंने रस्किन बांड की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर वेलकम्होटल द सवोय मसूरी के स्वामी केके काया, मशहूर लेखक गणेश शैली भी मौजूद थे।
जानिए क्या है मसूरी एमपीजी कॉलेज का मामला, शिक्षक क्यों कर रहे विरोध