Rudraprayag News: राजस्थान के बीकानेर से केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। श्रद्धालुओं का आरोप है कि वे दर्शन करने के लिए मंदिर की लाइन में 4 घंटे से खड़े थे। मौके पर मौजूद पुलिस के जवान ने उन्हें किनारे होने को कहा। उसके बाद जवान ने श्रद्धालु को धक्का दे दिया।
Rudraprayag News: सीओ ने दी जानकारी
मामले पर सीओ, केदारनाथ यात्रा अविनाश वर्मा ने बताया कि दिन के समय श्री केदारनाथ मंदिर के निकासी (वीआईपी) गेट पर श्रद्धालुओं का एक समूह मंदिर दर्शन के लिए आया था। श्रद्धालुओं द्वारा पुलिस ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों से गेट से दर्शन कराने की जिद की गई, जिस पर पुलिसकर्मियों ने इनको आगे जाने से रोक दिया। परन्तु ये लोग आक्रोशित होकर पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार करने लगे।
सहस्त्रताल ट्रैक पर 4 ट्रैकर्स की मौत, 10 को एयरलिफ्ट कर बचाया गया
Rudraprayag News: एसपी ने दिए जांच के आदेश
सीओ ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने समझा बुझाकर बमुश्किल इन श्रद्धालुओं को वहां से हटवाया । श्रद्धालुओं द्वारा पुलिसकर्मियों पर दुर्व्यवहार व अभद्रता करने के आरोप लगाये गए हैं। आरोपों के सम्बन्ध में एसपी रुद्रप्रयाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा
बता दें कि चारधाम यात्रा की शुरुआत पिछले महीने मई में 10 तारीख से हुई है। इसी दिन केदारनाथ धाम के साथ गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। देश-विदेश से श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन करने आ रहे हैं। इस यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार ने खास इंतजाम किए हैं। इस बार रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु चारधाम की यात्रा पर पहुंच रहे हैं। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू किया गया था।
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट से आए दिल्ली, BJP की बढ़ी टेंशन