Mussoorie Road Accident: उत्तराखंड के मसूरी-देहरादून मार्ग पर झड़ीपानी रोड पर पानी वाला बैंड के पास एक शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। करीब 5 बजे एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाईं में गिर गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार युवक शामिल हैं। एक युवती गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर शोक व्यक्त किया है।
वाहन में छह लोग थे सवार
बताया जा रहा है कि वाहन में कुल छह लोग सवार थे। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मरने वालों में एक युवती भी शामिल है।
वीकेंड एन्जॉय करने गए थे मसूरी
बताया जा रहा है कि ये सभी दोस्त थे। वीकेंड एन्जॉय करने के लिए मसूरी गए थे और वहीं से लौट रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। सभी देहरादून के IMS कॉलेज में पढ़ते थे।
सीएम धामी ने जताया शोक
सीएम धामी ने कहा कि मसूरी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
पुलिस चौकी में घुसी बस
इससे पहले, नारसन बॉर्डर पर सुबह 4 बजे एक तेजरफ्तार बस पुलिस चौकी में घुस गई और पलट गई। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चौकी के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान एक होमगार्ड नरेश भी मलबे में दब गए, जिन्हें लोगों ने बाहर निकाला। बस की छत पर वेंटीलेशन और शीशों के रास्ते से यात्रियों को बाहर निकाला गया। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। बस दिल्ली की ओर से आ रही थी।
टैंकर में लगी आग
बता दें कि देहरादून में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। एक टैंकर, जो 14 हजार लीटर पेट्रोल लेकर जा रहा था, के केबिन में आग लग गई। पहले ड्राइवर ने खुद आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब कामयाबी नहीं मिली तो फायर ब्रिगेड और ओएनजीसी की फायर टीम को बुलाया गया, जिसने आग पर काबू पाया। घटना दोपहर करीब 3 बजे की है। टैंकर प्रेमनगर से झाझरा की तरफ जा रहा था।