Molestation with Minor in Chamoli: चमोली के नंदानगर घाट में नाबालिग से अश्लील हरकत करने वाला शख्स सोमवार देर रात बिजनौर से गिरफ्तार कर चमोली लाया गया। यहां उसका मेडिकल कराया गया। आरोपी आरिफ खान (24) द्वारा नाबालिग से अश्लील हरकत किए जाने की घटना से नंदानगर सहित पूरे क्षेत्र में भारी आक्रोश बना हुआ है। प्रशासन ने नंदानगर बाजार क्षेत्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 163 (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023) लागू कर दी है।
गुस्साए लोगों ने नंदानगर बाजार में रविवार को उग्र प्रदर्शन कर आरोपी सहित उसे फरार करने में मदद करने वाले लोगों की भी गिरफ्तारी की मांग की। मामले की नजाकत को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल नंदानगर में तैनात कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की लोगों से अपील की। लोगों के गुस्से के चलते सोमवार को भी नंदानगर बाजार पूरी तरह से बंद रहा। उधर, पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि घटना में नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी चमोली सर्वेश पंवार ने बताया कि नंदानगर घाट में घटना के आरोपी आरिफ खान को चमोली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। उन्होंने नंदानगर घाट के आमजन से अपील करते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल रखते हुए शांति व्यवस्था बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है, किसी को भी कानून को अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। एसपी ने बताया कि आरोपी के सहयोगी साहिद, अहमद हसन और अयूब की गिरफ्तारी की मांग उठाई जा रही है।
एसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि विवादित स्थल पर तोड़फोड़ करने पर 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ नंदानगर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। वहीं, सोमवार को 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। इस तरह अभी तक कुल 500 अज्ञात लोगों के खिसाफ केस दर्ज हुए हैं।
यह भी पढ़ें : नर्स दुष्कर्म हत्याकांड मामले में मृतका का मोबाइल इस्तेमाल कर रहा दूसरा आरोपी गिरफ्तार
जिला मुख्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने गोपेश्वर मंदिर मार्ग से जिलाधिकारि कार्यालय तक रैली निकालकर आक्रोश व्यक्त किया। संगठन और स्थानीय लोगों का कहना है कि आरिफ को भगाने वाले लोगों को भी पुलिस द्वारा जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वहीं, हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि एक सप्ताह में आरोपियों को चिह्नित नहीं किया गया तो आने वाले सोमवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं, हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने डीएम हिमांशु खुराना को ज्ञापान की दिया। चमोली की रहने वाली महिला चंद्रकला तिवाड़ी का कहना है कि अगर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह खुद ही महिलाओं की सुरक्षा को अपने हाथों में लेंगे।
यह भी पढ़ें : विधवा से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करो… BJP ने निकाला मशाल जुलूस