Paris Olympics 2024, Lakshya Sen: Paris Olympics 2024 के तीसरे दिन भारत के बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन का मुकाबाला बैडमिंटन मेंस सिंगल के ग्रुप स्टेज में बेल्जियम के जूलियन कारागी के साथ हुआ। इस मैच में लक्ष्य सेन ने बेल्जिमय के जूलियन कैरागी को सीधे सेटों में 21-19, 21-14 से हरा दिया।
लक्ष्य ने पहला सेट किया अपने नाम (Paris Olympics 2024)
इस मैच के पहले सेट में लक्ष्य और जूलियन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। लक्ष्य सेन ने इस सेट में अंतिम में बाजी मारी और उन्होंने पहला सेट 21-19 से जीत लिया। बेल्जियम के जूलियन ने भी इस सेट में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वह यह सेट जीत नहीं पाए।
लक्ष्य ने दूसरे सेट में भी दिखाया शानदार खेल (Paris Olympics 2024)
लक्ष्य सेन दूसरे सेट में एक बार फिर से शानदार शुरुआत की और उन्होंने इस सेट में भी दबदबा बनाए रखा, उन्होंने मैच के दूसरे सेट के मिड ब्रेक तक स्कोर 11-5 तक कर दिया। इसके बाद लक्ष्य सेन ने जूलियन पर और दबाव डालते हुए दूसरे सेट को भी 21-14 से अपने नाम कर लिया।
IND vs ARG: हरमनप्रीत ने पलटी बाजी, भारत और अर्जेंटीना के बीच बराबरी पर छूटा मैच
रिकॉर्ड से हटाया गया लक्ष्य का पहला मैच (Paris Olympics 2024)
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक में अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था और जीत हासिल की थी। उन्होंने सिंगल्स इवेंट के अपने पहले मैच में ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को हराया था। पहले मैच में लक्ष्य ने 21-8, 22-20 से जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में उनकी जीत को रिकॉर्ड से हटा दिया गया। अब उनकी रैंकिंग अगले 2 मैचों के रिजल्ट के आधार पर निर्धारित की जाएगी।
बता दें, केविन कॉर्डन चोट की वजह से पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गए हैं। उनकी बाएं हाथ के कोहनी में चोट लगी। उनके पेरिस ओलंपिक से बाहर होने की वजह से ही कॉर्डन और लक्ष्य के बीच हुए मैच का रिकॉर्ड रद्द कर दिया गया है। BWF के ग्रुप स्टेज के नियमों के अनुसार, अगर कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट से बीच में हटता है, तो उसके द्वारा खेले गए सभी मैचों के नतीजे रद्द कर दिए जाते हैं। अब लक्ष्य के ग्रुप एल के बाकी दो मैचों के नतीजों के आधार पर रैंकिंग तय की जाएगी।