Panchayat Season 3: अमेजन प्राइम वीडियो की मचअवेटेड सीरीज ‘पंचायत-3’ रिलीज हो चुकी है। फुलेरा ग्राम पंचायत एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही है। बाकी दो सीजन की तरह ही पंचायत के इस सीजन को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। सीरीज के एक्टर्स ने भी तगड़ी फीस ली है। आइए जानते हैं ‘पंचायत सीजन 3’ के लिए एक्टर्स ने कितनी फीस चार्ज की है…
‘सचिव जी’ ने वसूली तगड़ी फीस
पंचायत का तीसरा सीजन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। ‘सचिव जी’ यानि ‘जितेंद्र कुमार’ फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे। आपको बता दें, इस सीजन के लिए एक्टर ने तगड़ी फीस ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंचायत सीरीज में मुख्य किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार ने हर एपिसोड के लिए 70 हजार रुपये फीस ली है। ‘पंचायत सीजन 3’ में कुल 8 एपिसोड हैं, इसके हिसाब से जितेंद्र ने सीरीज के लिए कुल 5 लाख 60 हजार रुपये चार्ज किए हैं।
इन एक्टर्स ने की मोटी कमाई
जितेंद्र कुमार के अलावा मंजू देवी का किरदार निभाने वाली नीना गुप्ता और ‘प्रधान जी’ के किरदार में नजर आए रघुवीर यादव ने भी सीरीज से मोटी कमाई की है। जितेंद्र कुमार के बाद एक्ट्रेस ‘नीना गुप्ता’ ने सबसे ज्यादा फीस चार्ज की है। उन्हें हर एपिसोड के लिए 50 हजार रुपये दिए गए। इस हिसाब से उन्हें पूरी सीरीज के लिए 4 लाख रुपये दिए गए हैं। अगर प्रधान जी यानि रघुवीर यादव की कमाई की बात करें तो उन्हें प्रति एपिसोड 40 हजार रुपये दिए गए, जिससे सीरीज से उन्होंने कुल 3 लाख 20 हजार रुपये की कमाई की है।
फुलेरा की पंचायत में चली दोनाली, जानें कैसा है पंचायत सीजन 3
पंचायत सीजन 3 की स्टोरी
पंचायत सीजन 3 की शुरुआत उदासी से भरी होती है। पहले चार एपिसोड इंसान की जिंदगी की परेशानियां और उलझन दिखाते हैं तो वहीं पांचवां एपिसोड आपको हंसने पर मजबूर करता है। प्रधान जी की टीम के वो सभी ड्रामे नजर आने लगते हैं जिनके दर्शक फैन हैं। पंचायत के इस सीजन की कहानी स्लो पेस पर जरूर चलती होती है, लेकिन सीजन का आठवां एपिसोड सारी कमी को पूरा कर देता है। सादगी से भरी पंचायत सीरीज अंत तक मिर्जापुर में बदल जाती है।
Rashmika Mandanna का एक और डीपफेक वीडियो आया सामने, जानें सच