Pauri Forests Fire NDRF: पौड़ी के जंगलों में लगातार लग रही आग पर काबू पाने के लिए अब एनडीआरएफ की सहायता ली जा रही है। एनडीआरएफ की 50 सदस्यीय टीम पौड़ी पहुंची है, जोकि जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाएगी। जिस तरह से बीते कुछ दिनों से लगातार पौड़ी के जंगल जल रहे थे, इंडियन एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर की भी मदद ली गई थी। इससे काफी हद तक जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाया गया, लेकिन आग पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए एनडीआरएफ की टीम की मदद ली गई है।
जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान ने एनडीआरएफ के सभी सदस्यों को ब्रीफ करते हुए कहा कि पौड़ी और आसपास के क्षेत्रों में लगातार आग लग रही है। उन्हें इन सभी स्थानों पर जाकर आग पर काबू पाना है। उन्होंने कहा कि पहाड़ों की भौगोलिक परिस्थितियां, मैदानी इलाकों से थोड़ा अलग होती हैं। ऐसे में इन जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाना उनके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन उनका अनुभव पौड़ी के जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाने में मददगार साबित होगा।
जिलाधिकारी ने सभी लोगों को बताया है कि जब तक पौड़ी के जंगलों में आग पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाती या अग्रिम आदेश जारी नहीं होते, तब तक यह सभी टीमें पौड़ी में रहेंगी।
सीएम ने वन विभाग के 11 कर्मचारियों को किया सस्पेंड
बता दें कि 8 मई को जंगलों में लगी आग की बढ़ती घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक के दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने पर वन विभाग के 17 कर्मचारियों पर कार्रवाई की। इन कर्मचारियों में से 11 को सस्पेंड कर दिया गया।
सीएम ने ‘पिरूल लाओ-पैसे पाओ’ मिशन को शुरू करने के दिए निर्देश
इस बैठक में सीएम धामी ने कहा कि वनाग्नि यानी जंगलों में लगी आग पर काबू पाया जा चुका है। जल्द ही हम जंगल की आग को पूरी तरह बुझाने में सफल रहेंगे। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने फायर स्टेशनों पर वनाग्नि की सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने और इसकी तत्काल सूचना DFO, CCF, PCCF के कंट्रोल रूम में दिए जाने की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जंगल की आग को कम करने के मकसद से पिरूल को इकट्ठा करने के लिए ‘पिरूल लाओ-पैसे पाओ’ मिशन को शुरू करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।