जो आप ये ढोल नगाड़े देख रहे है यह एक स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी के स्वागत के लिए है। विधायक चौधरी ने गांव वालों की एक ऐसी मुराद पूरी करा दी है। जिसका वह सालों से इंतजार कर रहे थे।
हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के एक ऐसे गांवी की जहां के लोग सालों से अच्छी सड़क का इंतजार कर थे। गांव वालों की यह मांग अब 17 सालों के बाद पूरी होने जा रही है। अगर आप अभी इस गांव की हालात देखो तो यहां सिर्फ दूर-दूर पहाड़ दिखाई देंगे और ग्रामीणों को इन्हीं सिर्फ कच्चे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है।
यह गांव देवभूमि के रुद्रप्रयाग में विकासखंड जखोली के अंतर्गत आता है। भरदार पट्टी का नौली गांव अब जल्द मुख्य सड़क के रास्ते से जुड़ जाएगा।
रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के विधायक भरत सिंह चौधरी ने गांव वालों के साथ मिलकर इस सड़क निर्माण का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। नौली गांव को मुख्य मार्ग तक जोड़ने के लिए महज एक किलोमीटर सड़क निर्माण की जरुरत है। इस 1 किलोमीटर सड़क का निर्माण 28 लाख 27 हजार की कीमत से किया जाएगा। सड़क निर्माण के रूप में गांव वालों को एक बड़ी सौगात मिली है। जिससे लोगों में खुशी का माहौल है।
जब गांव में सड़क निर्माण के उद्घाटन के लिए विधायक भरत सिंह चौधरी यहां पहुंचे तो उनके साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। आप इस फोटोस को देखकर साफ समझ सकते हो कि गांव में किस तरह के रास्ते होंगे। विधायक और स्थानीय लोगों को मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए ऐसे ही मिट्टी के कच्चे और पतले रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है।
गांव के लोग लंबे समय से सड़क की मांग करते आ रहे थे, अब जाकर उनकी यह मांग पूरी हुई है। हालांकि, इससे पहले सड़क जिला योजना के तहत स्वीकृत थी लेकिन धनराशि नहीं मिल पाए थी। इसके चलते तब सड़क निर्माण नहीं हो पाया था। वहीं अब विधायक भरत सिंह चौधरी की कोशिशों के बावजूद धनराशि पास हो पाई और सड़क निर्माण का काम शुरू हो पाया। सड़क निर्माण के भूमिपूजन के बाद विधायक भरत चौधरी ने गांव वालों को बधाई दी।