Loksabha Election 2024 : उत्तरकाशी डुंडा ब्लॉक के पटूडी व दूंगाल धनारी में ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी। बैठक में ग्रामीणों ने तय किया कि 19 अप्रैल को होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों की विगत कई वर्षों से मांग है कि सेम मुखेम मोटर मार्ग का 13 किलोमीटर से आगे का निर्माण कार्य किया जाए। यह मांग मुख्यमंत्री की घोषणा में भी शामिल है।
मुख्यमंत्री धामी की घोषणा में यह मांग शामिल होने के बाद भी अधिकारी सेम मुखेम मोटर मार्ग और पटूडी व दूंगाल धनारी में मोबाइल टावर, पटूडी व दूंगाल से 4 किलोमीटर आगे कच्ची सड़क का डामरीकरण का मामला विगत कई वर्षों से लंबित चल रहा है। इसको लेकर दो ग्राम पंचायतें पटूडी, दूंगाल और चार गांव के ग्रामीणों ने फैसला किया कि इस बार वह लोकसभा चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने सेम मुखेम मोटर मार्ग पर बैठक कर धरना दिया। साथ ही सभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव का पुरजोर विरोध करने का ऐलान कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद भी पटूडी, दूंगाल धनारी के ग्रामीण सड़क और संचार कनेक्टिविटी से दूर हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द ग्रामीणों की सड़क और संचार कनेक्टिविटी के मुद्दे पर गंभीरता नहीं दिखाई गई तो ग्रामीण आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार सहित उग्र आंदोलन भी करेंगे।