Kedarnath Dham News: केदारनाथ धाम की यात्रा में हेलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर यात्री साइबर ठगों के जाल में फंस रहे हैं, लेकिन कई बार यात्री ठगी होने से बच भी जाते हैं। ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र से आये एक यात्री के साथ हुआ, जो अपने परिवार सहित बड़े समूह के साथ केदारनाथ धाम की यात्रा पर आये थे। वे केदारनाथ पहुंच गये थे। यहां से वापस जाने के लिए उनके द्वारा हेलीकॉप्टर टिकट कराने की कोशिश की गई।
यात्रियों ने हेलीकॉप्टर टिकट के लिए फोन से सर्चिंग की तो एक व्यक्ति से इनका सम्पर्क हो गया, जिसके द्वारा सभी लोगों को केदारनाथ से वापसी जाने के टिकट की बात की गई तो सभी लोगों के लिए करीब तीन लाख रुपये में टिकट होने की बात हुई।
टिकट कराने वाले शख्स ने श्रद्धालु से सभी की डिटेल्स मांगी और टिकट का सैम्पल भेजा। इसके बाद वह पेमेंट करने पर जोर देने लगा, जिस पर यात्री ने टिकट की सत्यता जानने के लिए केदारनाथ में तैनात पुलिस की मदद ली। टिकट को देखकर पुलिस कर्मी राजेश ने श्रद्धालु को पेमेंट न करने के लिए कहा, जिस पर श्रद्धालु ने किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया। इस तरह वे ठगी से बच गए।
केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं ने पुलिस पर लगाया अभद्रता करने का आरोप
अगर यात्री द्वारा पुलिस की मदद नहीं ली जाती और ठग को पैसे दे दिये जाते तो उनके साथ बड़ी ठगी हो सकती थी। ठगी का शिकार होने से बचाने के लिए यात्री ने पुलिस की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे। इसके साथ ही चारधाम यात्रा की भी शुरुआत हुई। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू किए गए थे।
Lok Sabha Election 2024: PM मोदी के लिए CMP बनेगा सबसे बड़ी फांस