Kanwar Yatra: कांवड़ मेले में बड़ी संख्या में कांवड़िए देश भर से हरिद्वार गंगा जल भरने के लिए आ रहे हैं। कांवड़ उठाने से पहले कांवड़िए गंगा में स्नान कर गंगाजल भरते हैं। गंगा में स्नान करने के दौरान कई बार कांवड़िए गंगा के तेज बहाव की चपेट में आने से डूबने लगते हैं। घाटों पर तैनात जल पुलिस और एसडीआरएफ के गोताखोर देवदूत बनकर सामने आ रहे हैं। आज कांगड़ा घाट के बड़े पुल के नीचे दो कांवड़ियों को एसडीआरएफ टीम ने गंगा में डूबने से बचाया है।
एसडीआरएफ बने देवदूत (Kanwar Yatra)
एसडीआरएफ के इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि समय 12:12 बजे कांगड़ा घाट पर एक कांवड़िया नाम करण कश्यप उम्र 24 वर्ष पुत्र मुन्नालाल, पता कोटा मक्खन, जिला बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला था, जो स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में बहने लगा व डूबने लगा। कांगड़ा घाट पर एसडीआरएफ टीम के मुख्य आरक्षी आशिक अली, आरक्षी रजत तोमर, आरक्षी शिवम, फायरमैन संदीप सिंह, फायर मैन लक्ष्मण सिंह द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद तैरकर उस युवक की जान बचा ली।
Kawar Yatra 2024: बम-बम के नारों से गूंजी धर्मनगरी, चार दिन में पहुंचे 27 लाख कांवड़िए
वहीं दोपहर 12:40 बजे कांगड़ा घाट पर एक कांवड़िया नाम फूल कुमार उम्र 21 वर्ष पुत्र श्री कृष्णपाल, पता नागल बात बागपत उत्तर प्रदेश का रहने वाला था, जो स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में बह गया व डूबने लगा। कांगड़ा घाट पर एसडीआरएफ टीम के मुख्य आरक्षी आशिक, फायरमैन संदीप सिंह, फायर मैन लक्ष्मण सिंह द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद तैरकर डिग्गी थ्रू बैग की सहायता से उक्त युवक के पास पहुंचे और उसे सुरक्षित निकाला गया।