श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

IPL: सनराइजर्स ने अस्त किया पंजाब किंग्स का सूरज, जीता रोमांचक मुकाबला

Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings

IPL 2024 SRH vs PBKS: आईपीएल 2024 के 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पंजाब किंग्स को 2 रनों से हराकर सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। ये रोमांचक मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पंजाब किंग्स की टीम की ओर से 183 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए शशांक सिंह और निचले क्रम पर आशुतोष शर्मा ने हार नहीं मानी। लेकिन अंत में उनका प्रयास नाकाफी साबित हुआ।

शशांक और आशुतोष का कमाल

इस मैच में पंजाब किंग्स को अंतिम ओवर में 29 रनों की दरकार थी। आशुतोष ने इस दौरान दो छक्के लगाकर मैच का मिजाज बदल दिया। आलम ये था कि 3 गेंदों पर 13 रनों की दरकार थी। तीसरी गेंद पर आशुतोष ने दो रन लिए। लेकिन वे इस गेंद पर एक ही रन ले पाए। आशुतोष ने 15 गेंदों पर 33 रन बनाए। अभिषेक ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाया 25 गेंद पर 46 रन बनाए। दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे।

गेंदबाजी में अर्शदीप साबित हुए हीरो

इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पंजाब के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को डिफेंड करते हुए शानदार बॉलिंग भी की। अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट हासिल किए। लेकिन सनराइजर्स के नितीश रेड्डी की यहां सराहना करनी होगी जिन्होंने केवल 37 गेंदों पर 64 रनों की पारी को अंजाम दिया।

फिर पैट कमिंस का शिकार बने बेयरस्टो

इसके जवाब में पंजाब किंग्स की शुरुआत काफी खराब रही और उसके टॉप तीन बल्लेबाज महज 20 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। जॉनी बेयरस्टो को पैट कमिंस ने खाता भी नहीं खोलने दिया था। बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस के खिलाफ अभी तक संघर्ष करना पड़ रहा है। छह पारियों में, बेयरस्टो पैट कमिंस की 30 गेंदों के सामने केवल 20 रन ही बना सके हैं और उन्हें चार बार आउट होना पड़ा है। उनका स्ट्राइक रेट भी 64.51 का निराशाजनक रहा है।

एक के बाद एक गिरे लगातार विकेटों के चलते पंजाब किंग्स का पावरप्ले स्कोर भी मात्र 3 विकेट के नुकसान पर 27 रन साबित हुआ। ये इस सीजन का सबसे कम पावरप्ले स्कोर है। इससे पहले सनराइजर्स की पारी में भी पावरप्ले में खास नहीं रही थी।

आईपीएल 2024 में कम स्कोर वाले पावरप्ले

इस सीजन आईपीएल में कुछ टीमों ने पावरप्ले (पहले छह ओवर) में काफी कम रन बनाए हैं। आइए देखें वो कौन से मुकाबले रहे जहां कम स्कोर वाला पावरप्ले देखने को मिला:

पंजाब किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद (आज का मैच): इस मुकाबले में पंजाब किंग्स केवल 27 रन ही बना सकी और तीन विकेट गंवाए।
राजस्थान रॉयल्स vs दिल्ली कैपिटल्स (जयपुर): राजस्थान रॉयल्स भी पावरप्ले में कमाल नहीं दिखा पाई और केवल 31 रन बनाकर 2 विकेट गंवा बैठी थी।
चेन्नई सुपर किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स (विजाग): चेन्नई सुपर किंग्स भी इस मामले में पीछे नहीं रही और सिर्फ 32 रन बनाकर 2 विकेट खो बैठे थे।
सनराइजर्स हैदराबाद vs पंजाब किंग्स (आज का मैच): इस मैच में सनराइजर्स भी संघर्ष करती हुई दिखाई दी और उन्होंने शुरुआती छह ओवरों में 40 रन बनाए थे। इस दौरान उनके तीन विकेट गिर गए थे।
पंजाब किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (बेंगलुरु): यहां एक बार फिर पंजाब किंग्स का पावरप्ले काफी खराब रहा। टीम शुरुआती छह ओवरों में 40 रन (1 विकेट गंवाकर) ही बना सकी।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

accident in mussoorie | car accident in mussoorie |
मसूरी में अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, युवती सहित तीन लोग घायल
asaduddin owaisi | kali sena chief swami anand swaroop | cm pushkar singh dhami |
ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर साधु-संत नाराज, उन्हीं की भाषा में दिया जवाब
guru nanak jayanti | cm pushkar singh dhami |
धूमधाम से मनाई गई गुरु नानक देव की जयंती, मशहूर इतिहासकार ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
kedarnath byelection 2024 | cm pushkar singh dhami |
कांग्रेस ने दिल्ली केदारनाथ मंदिर मामले को दिया तूल तो तीर्थ पुरोहितों ने दिया जवाब
land mafia eye on dilaram state | mussoorie dilaram state |
भूमाफिया के हौसले बुलंद, दिलाराम स्टेट के गेट पर लगाया ताला, लोगों ने किया हंगामा
kartika purnima ganga snan | ganga snan | har ki pauri |
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु, जानिए आज के दिन का महत्व