IPL 2024 RR vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग में 10 मार्च को एक बार फिर वहीं सीन देखने के लिए मिला जिसकी फैंस को उम्मीद नहीं थी। राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच के इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। राजस्थान रॉयल्स के इस बाएं हाथ के ओपनर से बड़ी उम्मीदें हैं।
IPL 2023 में किया था कमाल
असल में यशस्वी ने पिछले आईपीएल सीजन और उसके बाद भारतीय क्रिकेट में जो कुछ किया है उसको भुलाना आसान नहीं। उनसे उम्मीदें बहुत ज्यादा बढ़ चुकी हैं। वे तीनों फॉर्मेट में भारत के तूफानी ओपनर हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में इस युवा ने 14 मैचों में 625 रनों का योगदान दिया था। उनका औसत 48.08 और स्ट्राइक रेट 163.61 रहा था।
लेकिन आईपीएल 2024 में जयसवाल का प्रदर्शन अब तक मिला-जुला रहा है। वे ताजा मुकाबले में 19 गेंदों पर 24 रनों की तेज शुरुआत के बाद उमेश यादव का शिकार बन गए।
चुनौतीपूर्ण शुरुआत
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल का आईपीएल 2024 का टूर्नामेंट अभी तक रनों के मामले में उतना अच्छा नहीं रहा है। पहले पांच मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
आईपीएल के इस सीजन में यशस्वी के प्रदर्शन पर एक झलक-
- लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वह केवल 10 रन ही बना सके (6 गेंदों पर)।
- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी उनका बल्ला नहीं चल पाया और वह सिर्फ 5 रन (7 गेंदों पर) बनाकर पवेलियन लौट गए।
- मुंबई इंडियंस के खिलाफ जयसवाल ने 12 गेंदों में 24 रन बनाए, जो उनके इस सीजन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दुर्भाग्य से उन्हें खाता भी नहीं खोल पाए और पहली ही गेंद पर आउट हो गए।
- गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 19 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली।
हालांकि जायसवाल के बल्ले से अभी तक रन नहीं खूब निकले हैं, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। उनका बल्ला जल्द ही गरजेगा। यह देखना होगा कि जयसवाल अपनी लय को जल्दी हासिल कर