Team India Full Schedule For T20 World Cup 2024: IPL 2024 खत्म हो चुका है, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को ज्यादा दिन का इंतजार क्रिकेट के लिए नहीं करना होगा, क्योंकि 2 जून से T20 World Cup 2024 शुरू हो रहा है। इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का ये नौवां संस्करण है और इसमें इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सबसे पहले 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने धोनी की कप्तानी में जीता था। टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का बोलबाला रहा है। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने दो बार खिताब जीता है तो वहीं, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम केवल एक बार खिताब जीतने में सफल रही है।
5 जून को भारत अपने अभियान की करेगा शुरुआत
इस बार भारत की टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी। इस टूर्नामेंट की मेजबानी संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं। पाकिस्तान को छोड़कर दुनिया की सभी टीमों ने अपनी विश्व कप की टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमें प्रमुख रूप से शामिल है।
राहुल द्रविड़ के बाद क्या गौतम गंभीर होंगे Team India के हेड कोच?
T20 World Cup 2024 में भारत के मैच
भारत की टीम के मैच टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय समयानुसार रात 8:00 PM बजे से शुरू होंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच भी मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 PM बजे से खेले जाएंगे। इन सबके अलावा पहला सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार रात 8:00 PM बजे शुरू होगा। जबकि फाइनल मैच 7.30PM बजे से खेला जाएगा।
5 जून- भारत Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क, समय- 8:00 PM
9 जून- भारत Vs पाकिस्तान, न्यूयॉर्क, समय- 8:00 PM
12 जून- भारत Vs यूएसए, न्यूयॉर्क, समय- 8:00 PM
15 जून- भारत Vs कनाडा, फ्लोरिडा, समय- 8:00 PM
यदि भारत सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करता है तब…
20 जून- भारत Vs C1, बारबाडोस, समय- 8:00 PM
22 जून- भारत Vs D2, एंटीगुआ, समय- 8:00 PM
24 जून- भारत Vs B2, सेंट ल्यूसिया, समय- 8:00 PM
अगर सेमीफाइनल व फाइनल में टीम पहुंचती है तब
27 जून- भारत Vs TBA, गुयाना, समय- 8:00 PM
29 जून- भारत Vs TBA बारबाडोस, समय- 7:30 PM
यहां देख सकेंगे मैच
दर्शक टी20 वर्ल्ड कप का प्रसारण स्टार स्पोर्टस पर किया जाएगा और डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम
भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान।