IND vs BAN 1st Test, 3rd Day Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं।
बांग्लादेश को अभी भी इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए 357 रनों की जरूरत है। कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो 51 रन बनाकर जबकि शाकिब अल हसन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
तीसरे दिन भारत ने तीन विकेट पर 81 रनों से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने शानदार शतक जमाया। पंत ने 109 रनों की पारी खेली और मेंहदी हसन मिराज का शिकार हुए, वहीं गिल 119 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी दूसरी पारी 287/4 पर घोषित कर दी।
इस तरह से भारत ने बांग्लादेश को 515 रनों का लक्ष्य दिया। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने सधी शुरूआत की। 62 रनों के स्कोर पर बांग्लादेश को पहला झटका जाकिर हसन के रूप में लगा जो 33 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने।
इसके बाद पहली पारी के शतकवीर बल्लेबाज अश्विन ने गेंदबाजी में कमाल दिखाना शुरू कर दिया। 86 के कुल स्कोर पर अश्विन ने शदमान इस्लाम को आउट कर दिया। इसके बाद अश्विन ने मोमिनुल हक और मुशफिकुर रहीम को 13-13 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया है।
भारत की तरफ से अब तक अश्विन ने तीन तथा बुमराह ने एक सफलता प्राप्त की है। पहले टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम बांग्लादेश को जल्द से जल्द आउट करने का प्रयास करेगी। वहीं बांग्लादेश को अभी भी अपने कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो और पूर्व कप्तान शाकिब से उम्मीदें होंगी।
ऋषभ पंत ने किया कमाल, खतरे में महेंद्र सिंह धोनी का यह रिकॉर्ड…