इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इयरली टीम रैंकिंग की लिस्ट जारी की है। इसके मुताबिक भारत वनडे और टी20 में शीर्ष स्थान पर काबिज है। वहीं दूसरी ओर टेस्ट मैच को लेकर जारी की गई लिस्ट में आस्ट्रेलिया नंबर वन पर है। टेस्ट टीम में खिताब की बात करें तो बीते साल ऑस्ट्रेलिया ने द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मैच में भारत पर 209 रन की शानदार जीत दर्ज की थी। इस चैंपियनशिप को जीतने के बाद आस्ट्रेलिया टीम भारत को पीछे कर नंबर वन बन गई थी।
वनडे रैंकिंग
भारतीय टीम वनडे और टी20 में सबसे आगे बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया से वनडे विश्व कप फाइनल हारने के बाद भी शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। दरअसल वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल ऑस्ट्रेलिया से हारने से पहले भारत ने टूर्नामेंट के 10 मैचों में लगातार जीत हासिल की थी, जिसका फायदा टीम इंडिया को मिला।
बाकी की टीमों की रेटिंग
भारत और आस्ट्रेलिया के बाद तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है। उसके पास (112) अंक हैं, जो कि ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ चार अंक पीछे है, जबकि पाकिस्तान (106) और न्यूजीलैंड (101) अंकों के साथ टॉप 5 में शामिल हैं। छठे स्थान पर इंग्लैंड (95), सातवें पर श्रीलंका (93) है। बांग्लादेश (86), अफगानिस्तान (80) और वेस्टइंडीज (69) टॉप 10 में शामिल हैं।
टेस्ट टीम रैंकिंग
ऑस्ट्रेलिया के 124 अंकों के साथ पिछले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के रनर अप भारत (120) से चार अंक आगे है। इंग्लैंड 105 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है। दक्षिण अफ्रीका (103), न्यूजीलैंड (96), पाकिस्तान (89), श्रीलंका (83), वेस्टइंडीज (82) और बांग्लादेश (53) अपने-अपने स्थान पर काबिज हैं।