Harsh firing in Rudrapur: रुद्रपुर की एक महिला दंत चिकित्सक आंचल ढींगरा को दीपावली पर लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग करना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर अपलोड की गई फायरिंग का वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने चिकित्सक के खिलाफ केस दर्ज कर पिस्टल का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर आंचल ढींगरा का पिस्टल से हवा में फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा था। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच की तो पता चला कि 31 अक्टूबर दीपावली की रात को आंचल ढींगरा ने लाइसेंसी पिस्टल से गदरपुर थाना क्षेत्र के करतारपुर फार्म हाउस पर हवा में फायरिंग की थी।
यह भी पढ़ें : Dehradun: किशोरी को होटल में बुलाकर पिलाया नशीला पदार्थ, चाकू की नोक पर किया दुष्कर्म
कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आंचल ढींगरा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। रुद्रपुर के प्रभारी सीओ बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : युवक ने युवती की अश्लील फोटो की वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार