Harish Rawat News: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। देहरादून स्थित आवास पर मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि आज केंद्र और राज्य सरकार से जनता परेशान है।
राज्य में गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के समय गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन कुछ लोगों के चलते ये नहीं हो पाया फिलहाल राज्य में सरकार के स्थिर होने की बात फिर होने लगी है।
इसपर सरकार को जांच करवानी चाहिए और जो दोषी हैं, उनको सजा मिलनी चाहिए। जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के एनसी से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब भाजपा का एनसी से गठबंधन था, तब भाजपा को ये सवाल क्यों नहीं दिखे।
बाबा केदारनाथ की प्रतिष्ठा को ध्यान रखकर कांग्रेस उतारे प्रत्याशी
उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। जिसके लिए दोनों राष्ट्रीय पार्टियों में उम्मीदवारों के लिए नामों की चर्चा शुरू होने लगी है। वहीं पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में कांग्रेस की तरफ से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा है।
इसी को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केदारनाथ सीट पर पार्टी को बाबा केदारनाथ की प्रतिष्ठा और मान-मर्यादा का ख्याल रखते हुए टिकट देना चाहिए और उन्हें उम्मीद है कि पार्टी इस बात का ख्याल रखेगी।
Badrinath Highway: हाईवे खुलने से लोगों को मिली राहत, पांच दिनों से था बंद