Harish Rawat Challenge: लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है। पार्टियां एक-दूसरे पर कटाक्ष करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है। हाल ही में पीएम ने कहा कि वायनाड चुनाव जीतने को कांग्रेस आतंकवादियों की मदद ले सकती है। पीएम के इस बयान पर अब कांग्रेस हमलावर हुई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा को हार स्पष्ट दिखाई दे रही है, जिससे पीएम मोदी घबराए और बौखलाए हुए दिख रहे हैं, इसलिए वे कांग्रेस पर यह आरोप लगा रहे है कि वायनाड चुनाव जीतने को कांग्रेस आतंकवादियों की मदद ले रही है।
दरअसल हरीश रावत हरिद्वार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किए कार्य के लिए धन्यवाद देने कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे। इस मौके पर हरीश रावत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वायनाड चुनाव में कांग्रेस के आतंकवादियों की मदद लेने के आरोप पर बोलते हुए कहा कि यह बिल्कुल सही नहीं है। हरीश रावत ने कहा कि जिस परिवार ने आतंकवादियों के हाथों इंदिरा गांधी खोई, महात्मा गांधी खोए, राजीव गांधी खोए हैं, उस परिवार के ऊपर यह आरोप लगाना कि वह चुनाव जीतने के लिए आतंकवादियों का सहारा ले रहा है, यह न केवल अविश्वसनीय बल्कि निंदनीय भी है। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे सिद्ध कर देंगे तो वह राजनीति छोड़ देंगे।
हरीश रावत का कहना है कि कांग्रेस लगभग 55 साल सत्ता में रही और आज भी हमारी कई राज्यों में सरकार है। हमने जनता को दिया है, जनता से लिया नहीं है। बीजेपी ने जनता से लिया है। जीएसटी के रूप में आम आदमी को चूसा है, लूटा है। कोई घर ऐसा नहीं है जो जीएसटी की लूट से बचा हो। जो खुद लुटेरे हैं, उनको सभी लुटेरे दिखाई देते हैं।
चुनाव में धर्म और जातिवाद को लेकर हरीश रावत ने कहा कि भाजपा और मोदी जी की एक आदत है यदि उनसे आप महंगाई की बात करो, तो वह कहेंगे यूक्रेन के युद्ध को मैं एक दिन में चाहूं तो बंद करवा दूंगा। यदि आप बेरोजगारी की बात करो तो वह आपको कहीं और घुमाने लग जाएंगे। यदि आप वैमनस्य की बात करो तो वह कहेंगे कि मैं तो वहां द्वारिका में समुद्र के अंदर तप कर रहा था।