Haldwani Car Showroom Fire Case: उत्तराखंड के हल्द्वानी में बढ़ती गर्मी के साथ-साथ आग लगने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं। मंगलवार (18 जून) की सुबह बरेली हाईवे पर गोरापड़ाव स्थित एक कार शोरूम के परिसर में आग लग गई। इससे परिसर में खड़ी तीन कारें आग की चपेट में आ गईं। आग लगने की जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने आनन-फानन में इसकी अग्निशमन विभाग (Fire Department) को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि समय रहते कर्मचारियों ने अन्य कारों को वहां से हटाकर अलग कर लिया।
Haldwani Car Showroom Fire: आग लगने की वजह का नहीं हुआ खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग लगने के बाद शोरूम परिसर और आसपास का इलाका धुएं से भर गया। इस दौरान बरेली रोड हाइवे पर लोगों की भीड़ लग गई। आग शोरूम के पिछले हिस्से में स्थित यार्ड में लगी थी, जहां गाड़ियां रिपेयर होने के लिए आईं थी। घटना में तीन गाड़ियां जलकर पूरी तरह से खाक हो गईं।
यह भी पढ़ें: सुबह की सैर पर निकले CM धामी ने खुद बनाई अदरक की चाय, देखें वीडियो
आग लगने से तीन गाड़ियां जलकर खाक
अग्निशमन अधिकारी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि अग्निशमन विभाग को सूचना मिली कि गोरापड़ाव में कार शोरूम में आग लगी है, जिसके बाद मौके पर अग्निशमन की गाड़ियों को रवाना किया गया, जहां समय रहते आग पर काबू पाया गया। घटना में तीन गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। आग लगने से कितना नुकसान हुआ है, इसका पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Nirjala Ekadashi पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी, जानें इसका महत्व