The Great Khali Returns To Haldwani: उत्तराखंड के हल्द्वानी में रेसलिंग की प्रतियोगिता होने जा रही है, जिसके लिए महामंच तैयार हो गया है। शहर के एमडी इंटर कॉलेज में WWE की तर्ज पर रेसलिंग का आयोजन होगा। हल्द्वानी में शुरू होने जा रही इस रेसलिंग प्रतियोगिता में डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हैवीबेट चैंपियन रह चुके द ग्रेट खली रिंग में नजर आएंगे।
14 सितंबर से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। हल्द्वानी में द ग्रेट खली का यह दूसरा शो होगा। जिसमें WWE के पंजीकृत 20 रेसलर भी रिंग में अपना जलवा बिखेरेंगे। सीडब्लूई नाइट ऑफ वारियर्स के पोस्टरों से शहर की दीवारें पट गई हैं।
हल्द्वानी निवासी आयोजक और रेसलर विजय सिंह राणा ने बताया कि एमबी इंटर कॉलेज मैदान में WWE की तरह रेसलिंग इवेंट आयोजित होगा। इसके लिए मैदान के बीच में 4 फीट ऊंचा रिंग बनाया जाएगा।
WWE की ही तरह इस इवेंट में सारी व्यवस्थाएं की जाएगी। इस इवेंट में भी जब रेसलर प्रवेश करेगा तो उसके लिए 6 फीट ऊंचा रैंप बनाया जाएगा। रेसलर के आगमन पर म्यूजिक, लाइटिंग और आतिशबाजी होगी।
CWE नाइट ऑफ वारियर्स की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए यूके डब्ल्यूई की 150 से अधिक लोगों की टीम जुटी हुई है। विजय सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसकी योजना वह लगभग दो सालों से बना रहे हैं। चोट लगने के कारण वह घर पर रेस्ट पर थे, तब इस इस तरह की रेसलिंग प्रतियोगिता के आयोजन का ख्याल उनके मन में आया।
पहली बार यह आयोजन यूकेडब्ल्यूई करा रहा है। विजय राणा ने बताया कि उन्होंने भी द ग्रेट खली की एकेडमी से ही ट्रेनिंग ली है। विजय राणा ने बताया कि इस इवेंट में टिकट सिस्टम से लोगों को एंट्री मिलेगी। इस इवेंट का समय शाम के 5 बजे से रात के 10 बजे तक रहेगा।
देहरादून गैंगरेप केस: ड्राइवर-कंडक्टर समेत पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
प्रमुख इवेंट
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप, नेशनल हैवीवेट चैंपियनशिप, ब्लड मैच, रसलमेनिया
ये प्रमुख रेसलर लेंगे भाग
जेटी बाबा, सूर्याटेकर, सिंघम दुबे, वीआईपी, विजय सिंह राणा, हैंडसम सेल्कन, जेजेक्सन, द बीस्ट बॉय, आर्याजेट